menu-icon
India Daily

अनुपमा परमेश्वरन को नहीं है प्यार में विश्वास? साउथ एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर बोल दी ऐसी बात

अनुपमा परमेश्वरन ने अपनी पहली फिल्म, लव लाइफ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कई खुलासे किए. प्रेमम से मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने वाली अनुपमा परमेश्वरन फिलहाल के समय में साउथ की सबसे बिजी शेड्यूल एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anupama Parameswaran News
Courtesy: social media

Anupama Parameswaran News: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की काफी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. 18 फरवरी 1996 को जन्मी अनुपमा परमेश्वरन अपनी अदाओं से भी फैंस को दीवाना बना देती है. हाल ही में वोग इंडिया के साथ इंटरव्यू में कई बातें शेयर की. 

रिलेशनशिप को लेकर अनुपमा ने कह दी ये बात

अनुपमा परमेश्वरन ने अपनी पहली फिल्म, लव लाइफ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कई खुलासे किए. प्रेमम से मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने वाली अनुपमा परमेश्वरन फिलहाल के समय में साउथ की सबसे बिजी शेड्यूल एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं. हाल ही में अनुपमा ने तमिल फिल्मों में भी काम करना शुरु कर दिया है. 
 

इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए अनुपमा ने अपनी लाइफ के कई पहलुओं पर चर्चा की. जिसमें उनके रिश्ते और उनकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई चीजें थी. जब एक्ट्रेस से रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया गया तो अनुपमा ने जवाब दिया कि- अगर कोई आपसे कहता है कि मैं तुम्हें हमेशा प्यार करुंगा, तो ये दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है. यह एक ऐसा झूठ है जो कभी सच नहीं हो सकता है.'

'झूठे रिश्तों में फंसे लोग बाहर निकले'

इसके अलावा एक्ट्रेस ने झूठे रिश्तों में फंसे लोगों को भी सलाह देते हुए कहा कि इन रिश्तों से बाहर निकले. इंटरव्यू में बातचीत करते हुए एक्ट्रेस नेअपनी पसंद भी शेयर की. उन्होंने खुलासा किया कि उनका पसंदीदा गाना प्रेमम का "अलुवा पुझायुदे थेरथु" है. वह जब भी खुश होती हैं तो इस गाने को सुनना पसंद करती हैं. 

जब कभी वह थका हुआ महसूस करती हैं तो वह उन फिल्मों को देखना पसंद करती है जिसे वह सबसे ज्यादा पसंद देखना चाहती है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह प्रेमम में साई पल्लवी के परिचय दृश्य की बहुत बड़ी फैन हैं.

एक्ट्रेस सुबह के समय रहती हैं फोन से दूर

इसके अलावा अनुपमा ने खुलासा किया कि वह हमेशा सुबह सबसे पहले अपने फोन का यूज करने से बचने की कोशिश करती हैं. यह पूछे जाने पर कि वह अपने जीवन के आखिरी दिन क्या करेंगी, अनुपमा का जवाब काफी सिंपल था. उन्होंने कहा कि वह अपना पसंदीदा खाना भरपूर खायेंगी.