menu-icon
India Daily

अलेखा अडवाणी संग शादी के बंधन में बंधे आदर जैन, पत्नी के साथ सरेआम कर दिया ये काम, फोटोज वायरल

आदर जैन ने अपनी बेटर हाफ अलेखा आडवाणी संग शादी रचा ली है. दोनों ने गोवा में आलीशान तरीके से वेडिंग की है. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aadar Jain Wedding
Courtesy: social media

Aadar Jain Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना और करिश्मा कपूर के कजन आदर जैन ने अपनी बेटर हाफ अलेखा आडवाणी संग शादी रचा ली है. दोनों ने गोवा में आलीशान तरीके से वेडिंग की है. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बताते चलें कि अपने स्पेशल डे पर आदर जैन ने ग्रे कलर का सूट पहना था जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे थे. 

अलेखा अडवाणी संग शादी के बंधन में बंधे आदर जैन

इसी के साथ अलेखा आडवाणी ने भी का ब्राइडल लुक भी काफी प्यारा लगा. अलेखा ने इस खास मौके पर वाइट कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना. जिसमें वह बेहद हसीन लग रही थीं. ओवरऑल अलेखा ने अपने गाउन के मैचिंग के साथ नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी शादी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई हुई है. 

शादी की कई वीडियोज सामने आ रही है. वायरल हुई एक वीडियो में आदर और अलेखा रोमांस करते हुए नजर आ रहे है. जिसमें कपल को लिपलॉक करते हुए भी देखा जा सकता है. इस दौरान दोनों ही एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे है. आदर और अलेखा के कई दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उनकी शादी से जुड़ी कई वीडियो शेयर की है. 

साल 2024 में हुई थी रोका सेरेमनी

बता दें कि आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी नवंबर साल 2024 में हुई थी. इसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर सहित कपल के करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे. इससे पहले, आदर जैन ने सितंबर 2024 में समुद्र तट के किनारे अलेखा आडवाणी को शादी के लिए प्रपोज किया था. जिसकी एक्टर ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी.

बताते चलें कि आदर जैन फिल्म निर्माता और सुपरस्टार राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे हैं. रीमा जैन करिश्मा, करीना और रणबीर कपूर की मौसी हैं. आदर जैन कैदी बैंड, मोगुल और हैलो चार्ली जैसी बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. अलेखा आडवाणी से पहले आदर एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप में थे.