Anushka Sharma Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. कपल को हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मिलते हुए देखा गया था. जिसकी वीडियोज काफी वायरल भी हुई. अब हाल ही में दोनों अलीबाग के लिए निकले थे. हालांकि अब अनुष्का शर्मा अलीबाग से मुंबई वापस आ गई है. लेकिन इस दौरान उनके साथ विराट कोहली नजर नहीं आए. एक्ट्रेस को अकेले ही स्पॉट किया गया.
विराट के बिना ही मुंबई लौटीं अनुष्का शर्मा
बता दें कि अनुष्का शर्मा को रविवार सुबह पति विराट कोहली के साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर अलीबाग जाते हुए देखा गया था, इसके बाद आज यानी सोमवार सुबह अनुष्का शर्मा मुंबई लौटते हुए देखी गईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने वाइट और ब्लैक जींस पहनी हुई थी. साथ ही उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और चश्मा लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक्ट्रेस से फैंस ने कमेंट कर पूछा कि विराट सर कहां है?
Anushka Sharma 🖤😎#AnushkaSharma pic.twitter.com/d5fnRWJo9e
— WV - Media (@wvmediaa) January 13, 2025
जानकारी के मुताबिक साल 2023 में विराट कोहली ने अलीबाग में अवास लिविंग में 2,000 वर्ग फुट के विला पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए और संपत्ति के लिए अकेले स्टांप शुल्क के रूप में 36 लाख रुपये का भुगतान किया और इसमें 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी शामिल है. कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की बेटी और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने इस विला का इंटीरियर डिजाइन किया था.
अलीबाग में कपल ने खरीदा फार्महाउस!
कथित तौर पर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने 19.24 करोड़ रुपये खर्च करके अलीबाग में एक फार्महाउस भी खरीदा था. बता दें कि रविवार की सुबह विराट और अनुष्का को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर अपनी लग्जरी कार से जेटी की ओर जाते देखा गया था. इस दौरान अनुष्का ने ब्लू कलर की ओवरसाइज़्ड शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और पिंक फ्लैट्स में अपने लुक को कैजुअल रखा, जबकि विराट ने पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट ही चुना.
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पॉपुलर कपल में से एक है. इस कपल ने साल 2017 में इटली में शादी की थी. अनुष्का और विराट अब दो बच्चों के माता-पिता है.