Fateh Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड में अपनी सादगी से पहचाने जाने वाले पॉपुलर एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में है. फिल्म में उनके लुक को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ था. हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद उतना कमाल नहीं दिखा पा रही है, जितनी उम्मीद थी. फिल्म तीसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फुस्स होती हुई नजर आ रही है.
सोनू सूद की फिल्म तीसरे दिन ही हुई फुस्स!
सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. फिल्म में सोनू सूद जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे है. बता दें कि इस फिल्म को एक्टर ने खुद डायरेक्ट किया है. लेकिन यह फिल्म लोगों के दिलों पर कुछ खास जादू नहीं चला पाई है. चलिए जानते है कि फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की है.
कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन केवल 2.10 करोड़ की ही कमाई की है. इसके बाद फतेह का टोटल कलेक्शन 6.60 करोड़ हो गया है. बताते चलें कि फिल्म ने पहले दिन 2.4 करोड़ और दूसरे दिन 2.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आगे क्या कमाल दिखा पाती है.
सोनू सूद ने हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया कि 'मैं हमेशा सोचता था कि जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म बनती है- हम अक्सर कहते हैं कि हमारी फिल्मों में विदेशी फिल्मों जैसे एक्शन सीन क्यों नहीं होते. विदेशी लोग हमारे एक्शन सीन्स के बारे में बात क्यों नहीं करते? यह हमेशा मेरे दिमाग में था, लेकिन एक एक्टर होने के नाते प्रोडक्शन बजट और स्क्रिप्ट सहित अपनी सीमाओं के कारण आपके पास ज्यादा कुछ कहने का अधिकार नहीं है. जब मैं निर्देशक बना, तो मैंने इसे अपनी फिल्म में फॉलो किया.'
बता दें कि सोनू ने फिल्म के लिए एक्शन सीन लिखने में काफी समय बिताया और उन्हें एक एक्शन सीन याद आया जिसे पूरा करने में 2.5 महीने लग गए. फिल्म की बात करें तो सोनू द्वारा निर्देशित, यह फिल्म साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई के बारे में एक मनोरंजक कहानी है, जो कोविड-19 महामारी के दौरान रियल लाइफ के उदाहरणों से प्रेरित है. सोनू के साथ, फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं.