menu-icon
India Daily

पति चहल संग सेपरेशन की खबरों के बीच इस खास शख्स के पास पहुंचीं धनश्री, खुद शेयर की फोटोज

धनश्री इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के जल्द तलाक लेने की खबरें आ रही हैं. अब हाल ही में इनसब के बीच धनश्री अपनी मां के पास पहुंचीं है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dhanashree Verma Post
Courtesy: social media

Dhanashree Verma Post: इन दिनों सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए है. कहा जा रहा है कि इस कपल के बीच में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और जल्द ही दोनों तलाक ले सकते हैं. हालांकि अभी दोनों ने तलाक को लेकर कोई भी रिएक्ट नहीं किया है. 

इस खास शख्स के पास पहुंचीं धनश्री

लेकिन धनश्री और युजवेंद्र के इंस्टाग्राम पर हाल ही में लगाई गई स्टोरी से ऐसा माना जा रहा है कि इस समय दोनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे है. इनसब खबरों के बीच हाल ही में धनश्री ने अपने एक करीबी के साथ फोटो शेयर की है. यह खास शख्स और कोई नहीं बल्कि धनश्री की मां है. जी हां जैसे ही धनश्री ने अपनी मां के साथ फोटोज शेयर की, सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें तुरंत वायरल हो गई. 

शेयर की गई फोटोज में धनश्री अपनी मां के कंधे पर सोती हुई नजर आ रही है. ब्लू कलर के स्वेटर और जींस में हमेशा की तरह धनश्री काफी प्यारी लगीं. खुले बालों और मिनिमल मेकअप में उनका अंदाज काफी प्यारा लगा. अपनी मां संग धनश्री के इस पोस्ट को देखकर जहां एक तरफ उनके फैंस खुश हुए तो कुछ फैंस परेशान भी हो गए. 

फैंस ने पूछ लिए ऐसे-ऐसे सवाल

जी हां दरअसल यूं अचानक धनश्री को अपनी मां के पास देख फैंस ऐसा अंदाजा लगा रहे है कि धनश्री अपने पति का घर छोड़कर मायके रहने चली गई है? पोस्ट पर कई लोगों ने उनसे कमेंट कर पूछा है कि क्या उनका चहल संग सेपरेशन हो गया है? हालांकि अभी तक धनश्री और चहल के रिश्ते में चल रही खटपट का सच सामने नहीं आया है. 

साल 2020 में हुई थी धनश्री और चहल की शादी

बता दें कि धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पहली मुलाकात डांस के दौरान हुई थी. धनश्री युजवेंद्र की डांस टीचर थीं. युजवेंद्र को धनश्री ने ऑनलाइन डांस सिखाया था. इसी के बाद से दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया. धनश्री और युजवेंद्र की शादी साल 2020 में हुई थी.