menu-icon
India Daily

DDU Admission Update: आज से शुरू हुई ऑनलाइन फीस भरने की प्रक्रिया, 2 अगस्त से वेरिफिकेशन

जो छात्र डीडीयू में UG और PG कोर्सेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय बहुत ही अहम है. ऑनलाइन फीस भरने से लेकर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन तक सभी प्रक्रियाएं तय समय पर पूरी करनी होंगी, वरना सीट का अलॉटमेंट रद्द हो सकता है. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नियमित अपडेट लेना न भूलें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
DDU Admission Update
Courtesy: Pinterest

DDU Admission Update: गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (DDU) में एडमिशन की प्रक्रिया अब अपने अहम मोड़ पर पहुंच गई है. मंगलवार की देर शाम विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) के कुल 39 कोर्सेज में सीट आवंटन के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों को किसी कोर्स में सीट मिली है, उन्हें 30 जुलाई से लेकर निर्धारित समय तक ऑनलाइन मोड में शुल्क जमा करना होगा.

इस प्रक्रिया के तहत चयनित छात्र विश्वविद्यालय के ऑफिशियल एडमिशन पोर्टल पर जाकर अपना प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ संबंधित विभाग या कॉलेज में 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना जरूरी होगा. बिना दस्तावेज़ जांच के प्रवेश को अंतिम रूप नहीं मिलेगा.

कौन-कौन से कोर्सेज के परिणाम आए सामने

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा के अनुसार, फिलहाल BA, BSc, BTech, LLM और MSc कृषि को छोड़कर बाकी सभी कोर्सेज के सीट अलॉटमेंट हो चुके हैं. जिन छात्रों को इनमें सीट मिली है, उन्हें तत्काल पोर्टल पर जाकर फीस जमा करनी चाहिए.

कैसे भरें ऑनलाइन शुल्क और क्या रखें ध्यान में?

फीस भरने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है;

  1. dduguadmission.in पोर्टल पर जाएं.
  2. लॉगिन करे.
  3. अपनी डिटेल्स भरें.
  4. निर्धारित फीस जमा करें.
  5. फीस भरने के बाद वहीं से प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें, जो वेरिफिकेशन के समय अनिवार्य होगा.

वेरिफिकेशन की पूरी जानकारी और तारीखें

दस्तावेज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच चलेगी. इस दौरान छात्रों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, आधार कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट आदि साथ लेकर संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना होगा. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही एडमिशन फाइनल माना जाएगा.

अगर नहीं मिली सीट तो घबराएं नहीं

जानकारी के अनुसार जिन कोर्सेज में प्रथम चरण के बाद भी सीटें खाली रह जाएंगी, उनमें जल्द ही द्वितीय चरण की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. इसकी सूचना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दी जाएगी.  

 एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारियां कहां मिलेंगी

अभ्यर्थी www.dduguadmission.in पोर्टल पर जाकर प्रवेश से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं से आवेदन की स्थिति, फीस डिटेल्स, अलॉटमेंट लेटर और दस्तावेज़ वेरिफिकेशन की तारीखों की जानकारी भी मिलेगी. 

ऑनलाइन फीस भरने से लेकर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन तक सभी प्रक्रियाएं तय समय पर पूरी करनी होंगी, वरना सीट का अलॉटमेंट रद्द हो सकता है. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नियमित अपडेट लेना न भूलें.