Mukul Dev Death: शराब का शौक और गुटखे की तलब ने ली मुकुल देव की जान? विंदू दारा सिंह ने एक्टर के निधन पर कह दी ये बात

अभिनेता मुकुल देव जो एक्टर राहुल देव के बड़े भाई थे, का 54 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया. वह पिछले 8-10 दिनों से अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की खबर ने मनोरंजन जगत को झकझोर दिया है. उनके 'सन ऑफ सरदार' के को-स्टार विंदु दारा सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया.

Imran Khan claims
social media

Mukul Dev Death: बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव जो एक्टर राहुल देव के बड़े भाई थे, का 54 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया. वह पिछले 8-10 दिनों से अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की खबर ने मनोरंजन जगत को झकझोर दिया है. उनके 'सन ऑफ सरदार' के को-स्टार विंदु दारा सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया और मुकुल के जीवन के कुछ निजी पहलुओं को शेयर किया.

शराब का शौक-गुटखे की तलब के आदी थे मुकुल देव?

विंदु ने बताया कि मुकुल देव अकेलेपन से जूझ रहे थे. उन्होंने कहा, "वह बहुत ज्यादा शराब पीते थे और गुटखा का सेवन करते थे. उनका वजन भी काफी बढ़ गया था." विंदु ने मुकुल को एक बेहतरीन इंसान और प्रतिभाशाली अभिनेता बताया, जिनके साथ काम करने की यादें हमेशा उनके दिल में रहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि मुकुल की हंसी और उनकी ऊर्जा सेट पर सभी को खुश रखती थी.

विंदू दारा सिंह ने एक्टर के निधन पर कह दी ये बात

मुकुल देव ने बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी. उनकी प्रमुख फिल्मों में 'यमला पगला दीवाना', 'सन ऑफ सरदार' और 'क्रिश 3' शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में भी काम किया, जहां उनके किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनकी सादगी और अभिनय के प्रति समर्पण ने उन्हें इंडस्ट्री में सम्मान दिलाया.

बेटी, भाई-बहन और भतीजे को पीछे छोड़ गए मुकुल

मुकुल के निधन की खबर के बाद उनके भाई राहुल देव ने सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार की जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि मुकुल का अंतिम संस्कार दिल्ली में शनिवार शाम 5 बजे होगा. मुकुल अपनी बेटी, भाई-बहन और भतीजे को पीछे छोड़ गए हैं.

'मुकुल का यूं चले जाना एक बड़ा नुकसान'

सोशल मीडिया पर प्रशंसक और सहकर्मी मुकुल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके निधन ने इंडस्ट्री में एक खालीपन छोड़ दिया है. विंदु दारा सिंह ने कहा कि मुकुल का यूं चले जाना एक बड़ा नुकसान है. इस मुश्किल वक्त में पूरा मनोरंजन जगत और उनके प्रशंसक उनके परिवार के साथ हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि मुकुल की आत्मा को शांति मिले और उनका परिवार इस दुख को सहन करने की ताकत पाए.

India Daily