Son of Sardaar 2 New Trailer: बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन अपनी सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है और यह कॉमेडी, एक्शन और ड्रामे का शानदार मसाला लेकर आया है. फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर में अजय देवगन अपने मशहूर किरदार 'जस्सी' के रूप में हंसी, रोमांच और देसी स्वैग के साथ नजर आ रहे हैं.
'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आउट
ट्रेलर की शुरुआत जस्सी के मजेदार अंदाज से होती है, जो पंजाब से निकलकर स्कॉटलैंड की सड़कों पर धूम मचाता है. इस बार कहानी में जस्सी अपनी अलग हो चुकी पत्नी को मनाने की कोशिश में स्कॉटलैंड पहुंचता है, लेकिन वहां वह एक अपहरण संकट और माफिया युद्ध में फंस जाता है. ट्रेलर में कॉमेडी, रोमांस और एक्शन का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है. मरून ठाकुर के साथ उनकी केमिस्ट्री और मजेदार वन-लाइनर्स दर्शकों को हंसाने के लिए काफी हैं.
फिल्म में अजय और मरून के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, नीता बाजवा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विन्दु दारा सिंह और दिवंगत अभिनेता मुकुल देव जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. यह मुकुल देव की आखिरी फिल्म होगी, जो उनकी याद को और खास बनाती है. ट्रेलर में 'द पो पो सॉन्ग' और 'पहला तू दूजा तू' जैसे गाने भी दिखाए गए हैं, जो पहले ही दर्शकों के बीच हिट हो चुके हैं.
फिर हंसी से लोट-पोट करने आए 'जस्सी'
'सन ऑफ सरदार 2' को विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया है और इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन. आर. पचिसिया और प्रवीण तलरेजा ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 2012 की 'सन ऑफ सरदार' का स्पिरितुअल सीक्वल है और स्कॉटलैंड की खूबसूरत लोकेशंस इसे और आकर्षक बनाती हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इसे 'सैयारा' की सफलता के बाद अगला ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.