menu-icon
India Daily

Son Of Sardaar 2 Advance Booking: 'सन ऑफ सरदार 2' तोड़ पाएगी 'रेड 2' का रिकॉर्ड? रिलीज से पहले अजय देवगन की फिल्म को झटका

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह कॉमेडी और एक्शन से भरपूर फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 'सन ऑफ सरदार' की सफलता के बाद इस सीक्वल से दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और क्या 'रेड 2' के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी?

auth-image
Edited By: Antima Pal
Son Of Sardaar 2
Courtesy: social media

Son Of Sardaar 2 Advance Booking: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह कॉमेडी और एक्शन से भरपूर फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 'सन ऑफ सरदार' की सफलता के बाद इस सीक्वल से दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और क्या 'रेड 2' के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी? आइए इसकी भविष्यवाणी पर नजर डालते हैं.

'सन ऑफ सरदार 2' तोड़ पाएगी 'रेड 2' का रिकॉर्ड?

'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2012 की हिट फिल्म का आध्यात्मिक सीक्वल है. पहले दिन की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म 10-12 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है. हालांकि कुछ का मानना है कि 'सैयारा' की जबरदस्त पॉपुलैरिटी और 'धड़क 2' के साथ क्लैश के कारण यह 15 करोड़ के आंकड़े को छूने में मुश्किल का सामना कर सकती है.

'रेड 2' ने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी, जो अजय देवगन की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक थी. 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा, खासकर तब जब ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिर भी अजय की फैन फॉलोइंग और सीक्वल की ब्रांड वैल्यू फिल्म को फायदा पहुंचा सकती है. जियो स्टूडियोज और अजय देवगन फिल्म्स ने पहले दिन के लिए 50% डिस्काउंट का खास ऑफर भी लॉन्च किया है, जिससे एडवांस बुकिंग को बढ़ावा मिल सकता है.

रिलीज से पहले अजय देवगन की फिल्म को झटका

'सन ऑफ सरदार' ने 2012 में पहले दिन 10.72 करोड़ रुपये कमाए थे. इस बार सीक्वल को उससे बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद है, लेकिन 'सैयारा' का क्रेज फिल्म को चुनौती दे सकता है. अगर फिल्म को अच्छा वर्ड-ऑफ-माउथ मिला, तो यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. कुल मिलाकर 'सन ऑफ सरदार 2' पहले दिन ठीक-ठाक कमाई के साथ शुरुआत कर सकती है, लेकिन 'रेड 2' का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल लग रहा है. फैंस को 1 अगस्त का इंतजार है, जब यह पंजाबी तड़के वाली कॉमेडी सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी.