menu-icon
India Daily

Pakistani Celebrity Ban: दिखने लगे थे पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स, 24 घंटे में फिर बैन...

Pakistani Celebrity Ban: पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों को गहरे तनाव में धकेल दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद भारत ने कड़े कदम उठाए. पाकिस्तानी सितारों और यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया गया था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pakistani Celebrity Ban
Courtesy: Social Media

Pakistani Celebrity Ban: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों को गहरे तनाव में धकेल दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद भारत ने कड़े कदम उठाए. पाकिस्तानी सितारों और यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया गया था. हाल ही में कुछ अकाउंट्स पर बैन हटाया गया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर गुरुवार सुबह, 3 जुलाई 2025 को फवाद खान, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकैन, युमना जैदी और हानिया आमिर जैसे सितारों के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट्स फिर से भारत में ब्लॉक कर दिए गए.

2 जुलाई 2025 को मावरा होकैन, सबा कमर, अहद रजा मीर और शाहिद अफरीदी जैसे सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में फिर से दिखने लगे थे. इसके साथ ही हम टीवी, ARY डिजिटल और हर पाल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी कुछ समय के लिए एक्सेस हो रहे थे. लेकिन गुरुवार सुबह ये सभी अकाउंट्स और चैनल फिर से हटा दिए गए हैं. सरकार ने इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी कलाकार बैन

पहलगाम हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस दौरान भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों, जैसे डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज और जियो न्यूज, पर भारत में बैन लगाया, जिन पर भारत विरोधी सामग्री फैलाने का आरोप था. कई पाकिस्तानी सितारों, जैसे माहिरा खान और हानिया आमिर, ने इस ऑपरेशन की आलोचना की थी, जिसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक किए गए थे.

पूर्व विदेश सचिव की टिप्पणी  

पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने बैन हटाने पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा, 'बैन हटाने का लॉजिक स्पष्ट नहीं है. अगर ऑपरेशन सिंदूर हमारी शीर्ष प्राथमिकता था तो यह बैन जारी रहना चाहिए था. क्या वैमनस्य से भरे वे यूट्यूब अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट्स अब फिर मैत्रीपूर्ण हो गए हैं?' यह बयान सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का विषय बना.

पाकिस्तानी सितारों के अकाउंट्स के फिर से दिखने पर भारतीय यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, 'मावरा जैसे लोगों का अकाउंट तो हमेशा के लिए बैन होना चाहिए था.' मावरा होकैन ने ऑपरेशन सिंदूर को 'कायरतापूर्ण' बताया था, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई.