menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में हल्की बारिश, केरल और गोवा में जमकर बरसेंगे बादल, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

यह ट्रफ प्रणाली समुद्र तल से 0.9 से लेकर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है. इसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है, जहां दिन के समय हल्की बारिश हो सकती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj Ka Mausam
Courtesy: Pinterest

Weather Update: देशभर में मॉनसून की गतिविधियां एक बार फिर तेज होती दिख रही हैं. 3 जुलाई 2025, दिन गुरुवार को मौसम ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में करवट ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश के साथ गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है.

वहीं उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मानसून ट्रफ के चलते मौसम में नमी बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है, लेकिन फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.

दिल्ली-NCR में संवहनीय गतिविधियां तेज

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में जो मानसून ट्रफ सक्रिय है, वह बीकानेर, वनस्थली, शिवपुरी, सिंगरौली, चाईबासा और दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व राजस्थान से लेकर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक एक और ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के हिस्सों से गुजर रही है.

यह ट्रफ प्रणाली समुद्र तल से 0.9 से लेकर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है. इसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है, जहां दिन के समय हल्की बारिश हो सकती है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

केरल में 5 जुलाई तक कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगर किसी इलाके में 24 घंटे के भीतर 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश होती है, तो उसे भारी बारिश माना जाता है. इसी तरह, गोवा में भी 7 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है और वहां के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.

झारखंड-बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला

बिहार और झारखंड में भी मानसून की अच्छी बारिश हो रही है. लगातार बादलों की मौजूदगी और गरज के साथ बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. IMD ने इन राज्यों के लिए भी बिजली गिरने और भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

नागरिकों के लिए सलाह

मौसम विभाग ने दिल्ली सहित सभी प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से आग्रह किया है कि वे गरज-चमक के समय खुले स्थानों पर न जाएं और सुरक्षा उपायों को अपनाएं.