अटूट था धर्मेंद्र-हेमा मालिनी का रिश्ता, ये 10 तस्वीरें है सबूत
Antima Pal
2025/11/27 18:18:44 IST
45 सालों का रहा है धर्मेंद्र और हेमा का रिश्ता
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रिश्ता 45 सालों का रहा है.
Credit: xदुल्हन सी सजीं हेमा
इस फोटो में हेमा दुल्हन सी सजीं हुई नजर आ रही हैं.
Credit: xपति और बेटी के साथ हेमा
इस तस्वीर में हेमा अपनी बेटी और धर्मेंद्र के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं.
Credit: xबेटी को दुलारते धर्मेंद्र
इस फोटो में धर्मेंद्र अपनी बेटी ईशा देओल को प्यार करते नजर आ रहे हैं.
Credit: xतस्वीर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते धर्मेंद्र-हेमा
यहां धर्मेंद्र और हेमा एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Credit: xफैंस हर एक फोटो पर लुटा रहे प्यार
इन प्यारभरी और अनसीन तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
Credit: xतस्वीरों में दिखा हेमा-धर्मेंद्र का अटूट प्रेम
हेमा और धर्मेंद्र की हर एक तस्वीर में अटूट प्रेम दिख रहा है.
Credit: xछोटी बेटी को लाड जताते हुए धर्मेंद्र
इस तस्वीर में धर्मेंद्र अपनी छोटी बेटी को लाड जताते हुए नजर आ रहे है.
Credit: xहर एक तस्वीर में दिखे मुस्कुराते हुए चेहरे
हर एक तस्वीरों में हेमा धर्मेंद्र के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं. धर्मेंद्र के निधन के 3 दिनों बाद हेमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.
Credit: x