menu-icon
India Daily

'सिंगल पापा' सीजन 2 की हुई अनाउसमेंट, कुणाल खेमू फिर लौटेंगे बेबी ड्यूटी पर, नेटफ्लिक्स ने रिन्यू की फैमिली कॉमेडी

फैंस के लिए हाल ही में गुड न्यूज सामने आई है. जी हां कुणाल खेमू की पॉपुलर कॉमेडी सीरीज 'सिंगल पापा' के सीजन 2 की अनाउसमेंट हो गई है. चलिए जानते हैं कि यह फैमिली कॉमेडी का पार्ट 2 आप कब और कहां देख सकते हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
'सिंगल पापा' सीजन 2 की हुई अनाउसमेंट, कुणाल खेमू फिर लौटेंगे बेबी ड्यूटी पर, नेटफ्लिक्स ने रिन्यू की फैमिली कॉमेडी
Courtesy: x

मुंबई: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर फैमिली कॉमेडी सीरीज 'सिंगल पापा' का दूसरा सीजन आने वाला है. मुख्य भूमिका में कुणाल खेमू गौरव गहलोत के किरदार में फिर नजर आएंगे. 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया और अब नए साल की शुरुआत में सीजन 2 की अनाउंसमेंट हो गई.

'सिंगल पापा' सीजन 2 की हुई अनाउसमेंट

सीरीज की कहानी एक तलाकशुदा मैन-चाइल्ड गौरव गहलोत की है, जो अचानक एक छोड़े हुए बच्चे को गोद ले लेता है. परिवार के विरोध और समाज की चुनौतियों के बावजूद वह सिंगल पापा बनने का फैसला करता है. बच्चे का नाम अमूल है और उसके साथ गौरव की जर्नी हंसी, इमोशंस और फैमिली ड्रामे से भरी है. पहला सीजन रिलीज के बाद भारत में नंबर 1 रहा और लगातार दो हफ्ते नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश टीवी शोज में ट्रेंड किया.

कुणाल खेमू की परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ हुई. वे एक अनाड़ी लेकिन प्यार करने वाले पिता के रोल में कमाल लगे. उनके साथ प्राजक्ता कोली (बहन का रोल), मनोज पाहवा और आयशा रजा (माता-पिता), नेहा धूपिया, सुहैल नैय्यर, दयानंद शेट्टी, आईशा अहमद और ईशा तलवार जैसे कलाकारों ने सीरीज को और मजेदार बनाया.

कुणाल खेमू फिर लौटेंगे बेबी ड्यूटी पर

खास बात यह है कि सीरीज में एडॉप्शन प्रोसेस को बहुत संवेदनशील और रियल तरीके से दिखाया गया. भारत की सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी ने भी इसकी सराहना की. नेटफ्लिक्स ने अनाउंसमेंट क्यूट तरीके से की – बच्चे अमूल को वनसी पहनाकर, जिस पर लिखा था 'सिंगल पापा सीजन 2.'

नेटफ्लिक्स ने रिन्यू की फैमिली कॉमेडी

कैप्शन था- 'बधाई हो, सीजन 2 होने वाला है. सिंगल पापा: सीजन 2, जल्द आ रहा है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.' एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शशांक खेतान ने कहा कि यह सीरीज हमेशा से लंबी कहानी के लिए बनी थी. दर्शकों का इतना प्यार मिला कि गहलोत परिवार की जर्नी आगे बढ़ेगी. नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने बताया कि पैरेंटिंग, एडॉप्शन और प्यार पर बातें शुरू करने में सीरीज सफल रही. सीजन 2 में और ज्यादा हंसी, इमोशंस और गहलोत हाउस का खूबसूरत कैओस देखने को मिलेगा. क्रिएटर्स इशिता मोइत्रा और नीरज उधवानी हैं, जबकि प्रोडक्शन जगरनॉट प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ.