मुंबई: मराठी सिनेमा के लिए एक बड़ा गर्व का क्षण आया है. निर्देशक सुबोध खानोलकर की फिल्म दशावतार ऑस्कर 2026 की कंटेंशन लिस्ट में जगह बनाने वाली पहली मराठी फिल्म बन गई है. यह उपलब्धि क्षेत्रीय भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है दिग्गज अभिनेता दिलीप प्रभावलकर ने, जिनकी परफॉर्मेंस की पहले ही काफी तारीफ हो चुकी है.
फिल्म 12 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्मों में से एक रही. कम बजट (लगभग 5 करोड़) में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और करीब 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. कहानी कोकण की लोक संस्कृति, दशावतार लोक नाट्य और अवैध खनन जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित है. इसमें महेश मांजरेकर, भारत जाधव, सिद्धार्थ मेनन, प्रियदर्शिनी इंडलकर, अभिनय बेर्डे जैसे कलाकार भी हैं.
निर्देशक सुबोध खानोलकर ने इंस्टाग्राम पर अकादमी से आए ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर कर इस खुशखबरी की पुष्टि की. उन्होंने लिखा कि सालों की मेहनत रंग लाई है और यह साबित करता है कि मराठी सिनेमा वैश्विक स्तर पर मुकाबला कर सकता है. उन्होंने आगे कहा, 'यह शायद पहली मराठी फिल्म है जो मुख्य कैटेगरी में चुनी गई. हजारों फिल्मों में से चुनी गई 150 से ज्यादा फिल्मों में एकमात्र मराठी फिल्म है और अकादमी स्क्रीनिंग रूम में दिखाई जाने वाली पहली मराठी फिल्म भी.'
प्रोडक्शन हाउस जी स्टूडियोज ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जश्न मनाया. उन्होंने लिखा- 'लाल मिट्टी से जन्मी, परंपरा से संवारी, अब वैश्विक. दशावतार ऑस्कर की ओर बढ़ रही है.' ओशन फिल्म कंपनी ने इसे टीम की लगन और विश्वास का नतीजा बताया. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि दशावतार इंडिपेंडेंट सबमिशन से लिस्ट में आई है, जबकि भारत की ऑफिशियल एंट्री बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में ‘होमबाउंड’ है.
अभी दशावतार दूसरी भारतीय फिल्म है जो इस लिस्ट में शामिल हुई. ऑस्कर नॉमिनेशंस 22 जनवरी 2026 को घोषित होंगे और अवॉर्ड सेरेमनी 15 मार्च 2026 को होगी. जीतना या हारना अलग बात है, लेकिन मराठी कहानियों का वैश्विक मंच पर पहुंचना अपने आप में बड़ी बात है. यह क्षेत्रीय सिनेमा के लिए नई उम्मीद जगाता है कि अच्छी कंटेंट वाली फिल्में भाषा की दीवार तोड़ सकती हैं. मराठी इंडस्ट्री के लिए यह सिर्फ शुरुआत है.