menu-icon
India Daily

'हैरेसमेंट बहुत हुआ...' हेमा मालिनी ने सनी देओल के पैपराजी पर गुस्से का किया सपोर्ट, मीडिया की दखलअंदाजी पर जताई नाराजगी

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे देओल परिवार गहरे सदमे में है. हेमा मालिनी ने अपनी बीमारी के दौरान मीडिया के अत्यधिक ध्यान आकर्षित करने के बारे में बात की.

antima
Edited By: Antima Pal
'हैरेसमेंट बहुत हुआ...' हेमा मालिनी ने सनी देओल के पैपराजी पर गुस्से का किया सपोर्ट, मीडिया की दखलअंदाजी पर जताई नाराजगी
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके जाने से देओल परिवार और पूरा फिल्म इंडस्ट्री गम में डूब गया. इस दुखभरी घड़ी में मीडिया और पैपराजी की लगातार मौजूदगी ने परिवार को काफी तकलीफ दी. हाल ही में एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने इस पर खुलकर बात की और सनी देओल के गुस्से को पूरी तरह जायज बताया. 

हेमा मालिनी ने सनी देओल के पैपराजी पर गुस्से का किया सपोर्ट

धर्मेंद्र नवंबर की शुरुआत में सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हुए. 10 नवंबर को उनकी मौत की झूठी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल गईं, लेकिन हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने साफ किया कि वे ठीक हो रहे हैं. बाद में उन्हें घर ले आया गया, मगर 24 नवंबर को उनका निधन हो गया. इस पूरे समय पैपराजी देओल परिवार के घर के बाहर जमा रहे. वे हर पल को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे थे. सनी देओल इस घुसपैठ से बेहद नाराज हो गए.

'बेशर्म हो तुम लोग?'

हॉस्पिटल से घर लौटते समय पैपराजी को देखकर सनी ने उन्हें फटकार लगाई और कहा- 'बेशर्म हो तुम लोग? प्राइवेसी का कोई सम्मान नहीं?' उन्होंने आगे कहा- 'तुम्हारे घर में भी मां-बाप हैं ना? शर्म नहीं आती?' निधन के बाद अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन के दौरान भी पैपराजी नहीं रुके. हरिद्वार में सनी और बॉबी देओल अस्थियां विसर्जित करने गए, वहां भी कैमरे पीछे लगे रहे. एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सनी गुस्से में पैपराजी से पूछते हैं, 'पैसे चाहिए? बताओ कितने पैसे चाहिए?'

'हैरेसमेंट बहुत हुआ'

हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में कहा- 'सनी बहुत परेशान और गुस्से में था. हम सब बहुत इमोशनल समय से गुजर रहे थे, लेकिन मीडिया हमारी गाड़ियों के पीछे भाग रही थी. हैरेसमेंट बहुत हुआ.' उन्होंने बताया कि परिवार को प्राइवेसी की जरूरत थी, मगर उसका सम्मान नहीं किया गया. धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को प्राइवेट रखा गया. हेमा ने कहा कि उनके आखिरी दिन बहुत दर्दनाक थे, इसलिए परिवार नहीं चाहता था कि लोग उन्हें उस हाल में देखें. 

कई बॉलीवुड स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान ने अंतिम दर्शन किए. हेमा मालिनी ने सनी का पक्ष लेते हुए कहा कि उनका गुस्सा बिल्कुल सही था. बॉलीवुड में कई कलाकार पहले भी पैपराजी कल्चर की शिकायत कर चुके हैं. धर्मेंद्र की फिल्में जैसे 'शोले', 'चुपके चुपके' हमेशा याद रहेंगी. वे बॉलीवुड के 'ही-मैन' थे और फैन्स के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे.