menu-icon
India Daily

Shruti Haasan Video: हीरोइन होते हुए भी थिएटर के बाहर क्यों रोकी गईं श्रुति हासन? बोलीं- ‘मैं हीरोइन हूं सर!’ वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Shruti Haasan Video: चेन्नई के वेट्री थिएटर में फिल्म ‘कुली’ देखने पहुंचीं एक्ट्रेस श्रुति हासन को सुरक्षा गार्ड ने पहचान नहीं पाया और कार रोक दी. श्रुति ने मजाकिया अंदाज में कहा – 'मैं फिल्म में हूं, सर… मैं हीरोइन हूं'. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी सादगी व सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shruti Haasan Video
Courtesy: Instagram

Shruti Haasan Video: चेन्नई में साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन के साथ एक मजेदार घटना घटी, जब वह अपनी नई फिल्म ‘कुली’ देखने थिएटर पहुंचीं. फिल्म में अहम किरदार एक्ट्रेस होने के बावजूद, सुरक्षा गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया और कुछ देर के लिए एंट्री से रोक दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 14 अगस्त को चेन्नई स्थित वेट्री थिएटर्स में जब श्रुति अपनी कार से दोस्तों के साथ पहुंचीं, तो वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उनकी गाड़ी रोक दी. 

जैसे ही एक्ट्रेस की गाड़ी अंदर घूसी गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया और एंट्री से मना कर दिया. इस दौरान श्रुति हंसते हुए बोलीं, 'मैं फिल्म में हूं, अन्ना. मैं हीरोइन हूं सर, प्लीज अंदर जाने दीजिए.' उनका यह जवाब सुनकर कार में बैठे सभी लोग ठहाके लगाने लगे. थोड़ी देर बाद गार्ड ने उन्हें थिएटर में एंट्री दे दी.

थिएटर मालिक ने शेयर किया वीडियो

इस मजेदार घटना का वीडियो सिंगापुरी-तमिल रैपर युंग राजा ने सबसे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. बाद में थिएटर मालिक राकेश गौतमन ने भी इसे एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त रायल ने अपनी ड्यूटी पूरी तरह निभाई. बेहद मजेदार पल. शुक्रिया @shrutihaasan मैम हमारे साथ रहने के लिए. उम्मीद है आपको शो पसंद आया होगा!!!' 

श्रुति की हाजिरजवाबी और सरल व्यवहार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने बिना नाराज हुए स्थिति को मजाक में बदल दिया. कई यूजर्स ने लिखा कि यह उनकी जमीन से जुड़े स्वभाव को दर्शाता है.

‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा

लोकेश कनगराज की डायरेक्टेड और सन पिक्चर्स निर्मित ‘कुली’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के दूसरे दिन (15 अगस्त) फिल्म ने भारत में लगभग ₹53.50 करोड़ की कमाई की. महज दो दिनों में इसकी कुल कमाई ₹118.50 करोड़ तक पहुंच गई है. फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर और आमिर खान जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे हैं. श्रुति हासन फिल्म में सत्यराज की बेटी की भूमिका निभा रही हैं और उनके किरदार की खूब तारीफ हो रही है.