menu-icon
India Daily

'जो भी कर रहा है, वो बंद करे...', फर्जीवाड़े पर फूटा श्रिया सरन का गुस्सा, एक्ट्रेस के नाम का हो रहा गलत इस्तेमाल

एक्ट्रेस श्रिया सरन ने खुलासा किया कि एक जालसाज व्हाट्सएप पर उनकी तस्वीरें और पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को चेतावनी दी और उस फर्जी व्यक्ति को जमकर फटकार लगाई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shriya Saran-India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: साउथ और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस श्रिया सरन ने फैंस को सोशल मीडिया पर एक बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति व्हाट्सएप पर उनकी तस्वीरों और उनके नाम का इस्तेमाल कर इंडस्ट्री के लोगों से संपर्क कर रहा है. यह शख्स खुद को श्रिया बताकर बातचीत कर रहा है और दावा कर रहा है कि वह उनके साथ काम करना चाहती हैं. इस घटना के सामने आने के बाद फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों हैरान हैं.

बुधवार 19 नवंबर को श्रिया सरन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने उस व्यक्ति की फर्जी प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट हटाते हुए लिखा यह बेवकूफ कोई भी हो. कृपया लोगों को पत्र लिखना और समय बर्बाद करना बंद करो. दुर्भाग्य से यह अजीब है. मुझे लोगों का समय बर्बाद करने पर बुरा लग रहा है. यह मैं नहीं हूं. मेरा नंबर नहीं है.

श्रिया सरन ने किया फर्जी व्हाट्सएप का भंडाफोड़

श्रिया के इस पोस्ट के बाद इंडस्ट्री के कई कलाकार और फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए. फैंस ने लिखा कि यह एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है और इस तरह की घटनाएं किसी की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं.   

पोस्ट में आगे श्रिया ने हल्के मजाकिया अंदाज में लिखा कि अच्छी बात यह है कि यह घटिया इंसान उन लोगों तक पहुंच रहा है जिनकी मैं तारीफ करती हूं और जिनके साथ काम करना चाहूंगी. इसके बाद एक्ट्रेस ने उस जालसाज को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा बहुत अजीब है. तुम ऐसा करने में अपना समय क्यों बर्बाद कर रही हो. जाओ जिंदगी जियो किसी की नकल मत करो.

इंडस्ट्री में फर्जी पहचान का बढ़ता खतरा

यह पहली बार नहीं है जब किसी सितारे की पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया हो. कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां जालसाज सेलिब्रिटी के नाम पर लोगों से संपर्क करते हैं और कई बार पैसे ठगने की कोशिश भी करते हैं. श्रिया सरन का यह मामला इसलिए ज्यादा चर्चा में आया क्योंकि यह जालसाज फिल्म इंडस्ट्री के उन लोगों से संपर्क कर रहा था जिनके साथ एक्ट्रेस भविष्य में काम करने की इच्छा रखती हैं.

ऐसे मामलों ने एक बार फिर सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फैंस का मानना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अधिक सख्त कदम उठाने की जरूरत है.