तारा सुतारिया का ये दिलकश अवतार देख आप भी हार बैठेंगे दिल
Babli Rautela
2025/11/19 10:34:53 IST
ग्लैमर क्वीन का अनदेखा अंदाज
बॉलीवुड की चमकती सितारा तारा सुतारिया आज यानी 19 नवंबर को अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं. फिल्मों से ज्यादा उनकी खूबसूरती और स्टाइल फैंस को पागल कर देता है.
Credit: Instagramपरफेक्ट फिगर
तारा का हर लुक इतना हसीन होता है कि देखते ही दिल कह उठता है – वाह! बिकिनी हो या गाउन, हर ड्रेस में वो कयामत ढहाती नजर आती हैं.
Credit: Instagramइंस्टाग्राम पर छक्के छुड़ाती तारा
8.9 मिलियन फॉलोअर्स वाली इस बाला की हर पोस्ट पर लाइक्स की बाढ़ आ जाती है. फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं.
Credit: Instagramसिंगर से एक्ट्रेस तक का सफर
कम लोग जानते हैं कि तारा ने 2010 में डिज्नी के बिग बड़ा बूम से गायिका के तौर पर करियर शुरू किया था. फिर 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी.
Credit: Instagramहिट फिल्मों की लिस्ट लंबी
‘मरजावां’, ‘तड़प’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘अपूर्वा’ जैसी फिल्मों में तारा ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. हर रोल में कुछ नया दिखाया.
Credit: Instagramडांस और सिंगिंग में भी माहिर
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ तारा शानदार सिंगर और डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस देखकर फैंस तालियां पीटते हैं.
Credit: Instagramलव लाइफ भी सुर्खियों में
फिल्मों के साथ-साथ तारा की लव लाइफ भी चर्चा में रहती है. वीर पहाड़िया के साथ उनका रोमांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Credit: Instagramदिल हारने की असली वजह
परफेक्ट फिगर, मासूम चेहरा और किलर स्माइल तारा सुतारिया का ये कॉम्बिनेशन देखकर कोई भी फैन बन जाए, इसमें हैरानी ही क्या!
Credit: Instagram