मुंबई: बॉलीवुड और सोशल मीडिया की चकाचौंध वाली दुनिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 252 करोड़ रुपये के बड़े ड्रग्स मामले में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से पूछताछ हुई. मंगलवार को सिद्धांत कपूर मुंबई के घाटकोपर स्थित एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) के सामने पेश हुए. पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया.
अब इसी केस में मशहूर सोशल मीडिया स्टार और सेलेब्रिटी फ्रेंड ओरहन अवत्रामणी उर्फ ओरी को 26 नवंबर को बुलाया गया है. दरअसल यह मामला साल 2022 का है. अगस्त 2022 में घाटकोपर ANC और क्राइम ब्रांच ने नागपाडा इलाके से एक ड्रग्स तस्कर को पकड़ा था. उसके पास से 1.19 लाख रुपये का मेफेड्रोन (MD ड्रग्स) बरामद हुआ था. जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि दुबई से हाल ही में डिपोर्ट किया गया बड़ा ड्रग्स तस्कर मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख इस नेटवर्क का सरगना है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Brother of actor Shraddha Kapoor, Siddhanth Kapoor arrives at Anti-Narcotics Cell unit in Ghatkopar in connection with Rs 252 Crore drugs matter. pic.twitter.com/znrzJDoYyS
— ANI (@ANI) November 25, 2025
सलीम ने पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि वह मुंबई और दुबई में लग्जरी पार्टियां आयोजित करता था. इन पार्टियों में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां आती थीं. उसने श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, फिल्ममेकर अब्बास-मुस्तान, रैपर लोका और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी समेत कई नाम लिए. सलीम का दावा है कि ये सभी उसके साथ दुबई और मुंबई की पार्टियों में शामिल होते थे. हालांकि अभी तक किसी भी सेलेब्रिटी पर सीधा आरोप नहीं लगा है. सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है ताकि साफ हो सके कि इनका इस ड्रग्स नेटवर्क से कोई संबंध था या नहीं.
सिद्धांत कपूर मंगलवार को करीब तीन घंटे तक ANC ऑफिस में रहे. बाहर निकलते वक्त मीडिया से उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'मैंने पुलिस का पूरा सहयोग किया है. वहीं ओरी पिछले हफ्ते शहर से बाहर होने की वजह से नहीं आ सके थे, इसलिए अब उनकी बारी है. इस पूरे मामले ने एक बार फिर बॉलीवुड की चमकदार पार्टियों के पीछे के अंधेरे को उजागर कर दिया है.