इधर लगा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, उधर पति राज कुंद्रा के साथ प्रेमानंद महाराज की 'शरण' में पहुंची शिल्पा शेट्टी, जानें क्या पूछा?

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा हाल ही में वृंदावन में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान राज कुंद्रा ने संत प्रेमानंद जी को अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की. उनके इस प्रस्ताव पर प्रेमानंद महाराज ने विनम्रता से जवाब दिया, "जब तक भगवान की इच्छा नहीं होगी, बुलावा नहीं आएगा."

social media
Antima Pal

Shilpa Shetty Raj Kundra Visit Premanand Maharaj: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा हाल ही में वृंदावन में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान राज कुंद्रा ने संत प्रेमानंद जी को अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की. उनके इस प्रस्ताव पर प्रेमानंद महाराज ने विनम्रता से जवाब दिया, "जब तक भगवान की इच्छा नहीं होगी, बुलावा नहीं आएगा." इस मुलाकात ने प्रशंसकों और भक्तों का ध्यान खींचा है.

पति को लेकर प्रेमानंद महाराज के पास पहुंची शिल्पा शेट्टी

शिल्पा और राज कुंद्रा का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब राज कुंद्रा पर कथित तौर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस विवाद के बीच शिल्पा ने प्रेमानंद महाराज से मन की शांति के लिए उपाय पूछा. महाराज ने उन्हें सलाह दी कि वे 24 घंटे में 10 हजार बार राधा रानी का जाप करें. उन्होंने कहा कि इससे जीवन सरल हो जाएगा और मन को सुकून मिलेगा.


प्रेमानंद जी ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी दोनों किडनियां खराब होने के बावजूद वे खुश रहते हैं. उनकी इस सकारात्मक सोच ने राज कुंद्रा को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने तुरंत अपनी किडनी दान करने की बात कही. हालांकि महाराज ने इसे हंसते हुए मना कर दिया. शिल्पा और राज ने इसके बाद बरसाना में राधा रानी मंदिर और श्रीजी मंदिर में दर्शन किए. शिल्पा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे लंबे समय से वृंदावन और बरसाना आने की योजना बना रही थीं और यहां आकर उन्हें बहुत सुकून मिला. उन्होंने इसे एक अद्भुत अनुभव बताया और कहा कि मन करता है कि यहीं बस जाएं.