menu-icon
India Daily

पैप्स के गलत तरीके से फोटो खींचने पर बोलीं Shefali Jariwala, कहा- 'मैंने अपनी बट पर...'

'कांटा लगा गर्ल' और बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं शेफाली जरीवाला को तो आप जानते ही होंगे. एक्ट्रेस अभी हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट शो में आई थीं जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने पैप्स के पीछे से फोकस लेने पर भी टिप्पणी की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
shefali jariwala
Courtesy: Social Media

'कांटा लगा गर्ल' और बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं शेफाली जरीवाला को तो आप जानते ही होंगे. एक्ट्रेस इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. एक्ट्रेस को साल 2002 में आए गाने 'कांटा लगा' से पॉपुलैरटी मिली थी. इस वीडियो से अभिनेत्री रातों-रात फेमस हो गई थीं. इस गाने के अलावा, शेफाली को सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में कैमियो रोल में दिखी थीं. अब एक्ट्रेस इन दिनों काफी चर्चा में हैं तो चलिए जानते हैं उस क्या कारण हैं?

शेफाली कई टीवी शोज में भी दिख चुकी हैं. अभी हाल ही में अदाकारा को पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट शो में देखा गया जहां एक्ट्रेस ने पैपराजी के फीमेल स्टार्स के पीछे से तस्वीरें लेने पर रिएक्ट किया है. पारस ने शेफाली से पूछा कि आप बैक पोजिंग पर क्या बोलना चाहोगी? इसका जवाब देते हुए शेफाली ने कहा- कि इन सब चीजों से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं अपने बैक पर काफी मेहनत करती हूं, ताकि वो थोड़ा अच्छा दिखे.

शेफाली ने कही ये बात

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई अदाकाराओं ने पैप्स का गलत तरीके से शूट करने को लेकर आपत्ति जताई है. यहां तक कि जाह्नवी कपूर ने तो एक इवेंट के दौरान पैपराजी को ये तक कह दिया था कि गलत एंगल सेो फोटो मत खींचना.

दरअसल, पारस ने शेफाली से पूछा था कि जब आप कहीं बाहर स्पॉट होते हैं तो पैपराजी आपकी गलत तरीके से फोटो लेते हैं कई बार पीछे फोकस कर देते हैं. पारस ने आगे कहा कि आपका एक बार झुमका भी नीचे गिरा था जिसको उठाने के लिए आप झुके तो वैसे ही कैमरा आपकी तरफ पैन हुआ लेकिन पराग भाई ने आपको ये करने से मना कर दिया था.