India Daily Webstory

आलिया भट्ट ने रेखा के साथ देखी ‘उमराव जान’, पिंक साड़ी में रीक्रिएट किया लुक


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/06/27 16:12:40 IST
Alia_bhatt_(8)

‘उमराव जान’ की री-रिलीज

    1981 की क्लासिक फिल्म उमराव जान की 4K री-रिलीज ने सिनेमाप्रेमियों को उत्साहित किया. आलिया भट्ट सहित कई सितारों ने इस खास स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया.

India Daily
Credit: Instagram
Alia_bhatt_(1)

आलिया का इंस्टाग्राम पोस्ट

    आलिया ने इंस्टाग्राम पर इवेंट की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह रेखा और अन्य सितारों के साथ नजर आईं. उनकी पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा.

India Daily
Credit: Instagram
Alia_bhatt_(2)

रेखा के साथ यादगार तस्वीर

    आलिया ने रेखा के साथ एक कैंडिड तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों की मुस्कान ने सभी का दिल जीता. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

India Daily
Credit: Instagram
Alia_bhatt_(7)

आलिया का भावुक कैप्शन

    आलिया ने लिखा, 'आपके जैसा कोई नहीं था, है और न होगा. उमराव जान का जादू आज भी बरकरार है.' इस कैप्शन ने रेखा की विरासत को बखूबी दर्शाया.

India Daily
Credit: Instagram
Alia_bhatt

आलिया का शानदार लुक

    आलिया ने पिंक साड़ी, फुल-नेक ब्लाउज, और काली बिंदी के साथ लुक पूरा किया. गुलाब के साथ उनका मिनिमल मेकअप फैंस को भाया.

India Daily
Credit: Instagram
Alia_bhatt_(5)

साड़ी में छाईं आलिया

    आलिया का ट्रेडिशनल अवतार इवेंट की शोभा बढ़ा रहा था. उनकी सादगी और शालीनता ने सभी का ध्यान खींचा.

India Daily
Credit: Instagram
Alia_bhatt_(3)

फैंस ने लुटाया प्यार

    आलिया की तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया. एक यूजर ने लिखा, 'आलिया और रेखा जी एक फ्रेम में, क्या बात!' उनकी पोस्ट को लाखों लाइक्स मिले.

India Daily
Credit: Instagram
Alia_bhatt_(4)

आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

    आलिया इन दिनों जिगरा और लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी यह सक्रियता और रेखा के प्रति सम्मान फैंस को प्रेरित कर रहा है.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories