
आलिया भट्ट ने रेखा के साथ देखी ‘उमराव जान’, पिंक साड़ी में रीक्रिएट किया लुक
Babli Rautela
2025/06/27 16:12:40 IST

‘उमराव जान’ की री-रिलीज
1981 की क्लासिक फिल्म उमराव जान की 4K री-रिलीज ने सिनेमाप्रेमियों को उत्साहित किया. आलिया भट्ट सहित कई सितारों ने इस खास स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया.
Credit: Instagram
आलिया का इंस्टाग्राम पोस्ट
आलिया ने इंस्टाग्राम पर इवेंट की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह रेखा और अन्य सितारों के साथ नजर आईं. उनकी पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा.
Credit: Instagram
रेखा के साथ यादगार तस्वीर
आलिया ने रेखा के साथ एक कैंडिड तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों की मुस्कान ने सभी का दिल जीता. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Credit: Instagram
आलिया का भावुक कैप्शन
आलिया ने लिखा, 'आपके जैसा कोई नहीं था, है और न होगा. उमराव जान का जादू आज भी बरकरार है.' इस कैप्शन ने रेखा की विरासत को बखूबी दर्शाया.
Credit: Instagram
आलिया का शानदार लुक
आलिया ने पिंक साड़ी, फुल-नेक ब्लाउज, और काली बिंदी के साथ लुक पूरा किया. गुलाब के साथ उनका मिनिमल मेकअप फैंस को भाया.
Credit: Instagram
साड़ी में छाईं आलिया
आलिया का ट्रेडिशनल अवतार इवेंट की शोभा बढ़ा रहा था. उनकी सादगी और शालीनता ने सभी का ध्यान खींचा.
Credit: Instagram
फैंस ने लुटाया प्यार
आलिया की तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया. एक यूजर ने लिखा, 'आलिया और रेखा जी एक फ्रेम में, क्या बात!' उनकी पोस्ट को लाखों लाइक्स मिले.
Credit: Instagram
आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आलिया इन दिनों जिगरा और लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी यह सक्रियता और रेखा के प्रति सम्मान फैंस को प्रेरित कर रहा है.
Credit: Instagram