सुपरहिट फिल्मों से पहले मेकर्स का करोड़ों पैसा डूबा चुकी हैं काजोल
Babli Rautela
2025/06/27 15:31:20 IST
हेलीकॉप्टर ईला
2018 में रिलीज हेलीकॉप्टर ईला में काजोल एक ओवर-प्रोटेक्टिव मां बनीं, लेकिन कमजोर कहानी और स्क्रिप्ट ने इसे फ्लॉप बना दिया.
Credit: Pinterestदिल क्या करे
1999 की दिल क्या करे में काजोल और अजय देवगन की जोड़ी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई, और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.
Credit: Pinterestराजू चाचा
2000 में राजू चाचा में अजय और काजोल की जोड़ी थी, लेकिन भारी बजट के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को रास नहीं आई.
Credit: Pinterestवी आर फैमिली
2010 की वी आर फैमिली में काजोल, करीना और अर्जुन रामपाल थे, लेकिन यह फिल्म भावनात्मक कनेक्शन बनाने में नाकाम रही.
Credit: Pinterestयू, मी और हम
2008 में यू, मी और हम में काजोल और अजय ने दिल छूने की कोशिश की, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट ने इसे फ्लॉप की सूची में डाला.
Credit: Pinterestकुछ खट्टी कुछ मीठी
2001 की कुछ खट्टी कुछ मीठी में काजोल ने डबल रोल निभाया, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पाई और घाटे में रही.
Credit: Pinterestवीआईपी-2 ललकार
2017 में वीआईपी-2 ललकार में काजोल और धनुष की जोड़ी थी, लेकिन यह साउथ की रीमेक फिल्म दर्शकों को लुभाने में असफल रही.
Credit: Pinterestमां
आज 27 अप्रैल को काजोल की रिलीज हुई फिल्म मां दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. हालांकि अभी इस फिल्म के हिट और फ्लॉप होने का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.
Credit: Pinterest