India Daily Webstory

सुपरहिट फिल्मों से पहले मेकर्स का करोड़ों पैसा डूबा चुकी हैं काजोल


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/06/27 15:31:20 IST
Kajol_(8)

हेलीकॉप्टर ईला

    2018 में रिलीज हेलीकॉप्टर ईला में काजोल एक ओवर-प्रोटेक्टिव मां बनीं, लेकिन कमजोर कहानी और स्क्रिप्ट ने इसे फ्लॉप बना दिया.

India Daily
Credit: Pinterest
Kajol_(6)

दिल क्या करे

    1999 की दिल क्या करे में काजोल और अजय देवगन की जोड़ी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई, और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.

India Daily
Credit: Pinterest
Kajol_(1)

राजू चाचा

    2000 में राजू चाचा में अजय और काजोल की जोड़ी थी, लेकिन भारी बजट के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को रास नहीं आई.

India Daily
Credit: Pinterest
Kajol_(7)

वी आर फैमिली

    2010 की वी आर फैमिली में काजोल, करीना और अर्जुन रामपाल थे, लेकिन यह फिल्म भावनात्मक कनेक्शन बनाने में नाकाम रही.

India Daily
Credit: Pinterest
Kajol_(2)

यू, मी और हम

    2008 में यू, मी और हम में काजोल और अजय ने दिल छूने की कोशिश की, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट ने इसे फ्लॉप की सूची में डाला.

India Daily
Credit: Pinterest
Kajol

कुछ खट्टी कुछ मीठी

    2001 की कुछ खट्टी कुछ मीठी में काजोल ने डबल रोल निभाया, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पाई और घाटे में रही.

India Daily
Credit: Pinterest
Kajol_(4)

वीआईपी-2 ललकार

    2017 में वीआईपी-2 ललकार में काजोल और धनुष की जोड़ी थी, लेकिन यह साउथ की रीमेक फिल्म दर्शकों को लुभाने में असफल रही.

India Daily
Credit: Pinterest
Kajol_(5)

मां

    आज 27 अप्रैल को काजोल की रिलीज हुई फिल्म मां दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. हालांकि अभी इस फिल्म के हिट और फ्लॉप होने का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories