menu-icon
India Daily

Low BP या स्किन ग्लो की टैबलेट... किस वजह से गई शेफाली जरीवाला की जान? मिल गया एक-एक सवाल का जवाब!

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने मनोरंजन जगत को हैरान कर दिया है. 42 साल की शेफाली, जो 'कांटा लगा' गाने से सुर्खियों में आई थीं, की मौत के कारणों पर सवाल उठ रहे हैं. प्रारंभिक जांच में ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट को उनकी मौत का संभावित कारण माना जा रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shefali Jariwala Death
Courtesy: Social Media

Shefali Jariwala Death: मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने मनोरंजन जगत को हैरान कर दिया है. 42 साल की शेफाली, जो 'कांटा लगा' गाने से सुर्खियों में आई थीं, की मौत के कारणों पर सवाल उठ रहे हैं. प्रारंभिक जांच में ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट को उनकी मौत का संभावित कारण माना जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के दो दिनों में आने की उम्मीद है, जो इस रहस्य को सुलझा सकती है.

अंबोली पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और फूड पॉइजनिंग की आशंका को खारिज कर दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'डॉक्टरों का मानना है कि शेफाली की मौत ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट से हो सकती है.' पुलिस ने उनके पति, माता-पिता और घरेलू कर्मचारियों सहित 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. जांच में पता चला कि शुक्रवार को शेफाली के घर पर सत्यनारायण पूजा हुई थी, जिसके लिए उन्होंने व्रत रखा था.

शेफाली की आखिरी घड़ियां

पुलिस के अनुसार, शेफाली ने पूजा के कारण दोपहर 3 बजे तक कुछ नहीं खाया था. पूजा के बाद उनके माता-पिता, जो उसी इमारत गोल्डन रेज, शास्त्री नगर, लोखंडवाला में रहते हैं, करीब 30 मिनट बाद घर चले गए. शेफ ने बताया कि शेफाली ने दोपहर 3 बजे के बाद फ्रिज में रखा हुआ खाना खाया. रात 10:30 बजे वह अपने पति, परिवार और कर्मचारियों के सामने अचानक बेहोश हो गईं. उनके पति ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घर से मिली दवाएं

पुलिस को शेफाली के घर से दो बक्सों में एंटी-एजिंग, विटामिन और स्किन ग्लो टैबलेट मिले. परिवार के अनुसार, शेफाली लंबे समय से बिना डॉक्टरी सलाह के ये दवाएं ले रही थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें उनके फ्लैट से कई सप्लीमेंट्स मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.' हालांकि, परिवार ने इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की है.

पुलिस ने इस मामले को आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज किया है. भारतीय न्याय संहिता के तहत फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मौत के कारणों की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं.