Bihar Road Dispute: बिहार के बेतिया जिले में दो समूहों के बीच काफी समय से सड़क विवाद चल रहा है. यह विवाद रविवार को हिंसक झड़प में बदल गया. बता दें कि यह टकराव तीखी नोकझोंक से शुरू हुआ था और यह एक ऐसी झड़प में बदल गया जिसमें 6 लोग घायल हो गए. इनमें महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं. घायलों में से कई के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.
इस हिंसक झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों समूहों के सदस्य एक-दूसरे पर लाठी और पत्थरों से हमला करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं.
बेतिया: रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें जमकर लाठियां चलीं। इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामला नरकटियागंज प्रखंड के अजुआ गांव का है।#BettiahNews #BiharCrime #Narkatiaganj #AjuwaVillage #PathDispute #Violence #BiharUpdates #VillageClash… pic.twitter.com/ByFFmzOeqT
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 29, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले सड़क विवाद को लेकर बहस शुरू हुई और यह जल्द ही कंट्रोल से बाहर हो गई. दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हुई जिसके बाद एक-दूसरे पर लाठी, ईंट और पत्थरों से हमला करना शुरू ह कर दिया. कुछ ही मिनटों में गांव में अफरा-तफरी मच गई और निवासियों में दहशत फैल गई.
जहां कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागने की कोशिश की, वहीं अन्य लोग बीच-बचाव करने के बजाय झगड़े में शामिल हो गए. घायलों को परिवार के सदस्यों ने नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल में लिया. अधिकारियों ने जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.