menu-icon
India Daily

अमेरिका से आई भारत के लिए बुरी खबर, ट्रंप बोले- टैरिफ लागू करने की डेडलाइन बढ़ाने का विचार नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें 9 जुलाई की व्यापार वार्ता की समयसीमा बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर जरूरी हुआ तो इस समयसीमा को बदला भी जा सकता है. ट्रंप ने अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौते करने के लिए दुनिया के कई देशों को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते समझौते नहीं हुए तो वे 25% टैरिफ लगाने में देर नहीं करेंगे.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Donald Trump
Courtesy: WEB

डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में अमेरिका ने वैश्विक व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ को लेकर दबाव बढ़ा दिया है. ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि वे अपने 9 जुलाई की डेडलाइन को छोटा भी कर सकते हैं ताकि देशों पर तत्काल 25% शुल्क लागू किया जा सके. इस बीच, अमेरिका के कोष सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि कुछ देशों के साथ वार्ताएं सकारात्मक दिशा में हैं, लेकिन सभी समझौते समय पर पूरे नहीं हो सकते.

डेडलाइन पर ट्रंप ने क्या कहा?

फॉक्स न्यूज के एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मुझे समयसीमा बढ़ानी पड़ेगी. इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था, मैं सभी को पत्र भेजना चाहता हूं जिसमें लिखा हो, ‘बधाई हो, अब आप 25% टैरिफ देंगे. ट्रंप का कहना है कि वे अमेरिकी व्यापार घाटा कम करने और व्यापार बाधाएं हटाने के लिए कई देशों के साथ समझौते कर रहे हैं.

भारत सहित अन्य देशों से बातचीत

ट्रंप प्रशासन ने यूके और चीन के साथ व्यापार समझौते को लेकर दावा किया है, हालांकि दोनों ही समझौतों में कुछ जटिल बिंदु अब भी बाकी हैं. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि भारत उन देशों में शामिल है जो समझौते के करीब हैं. भारतीय व्यापार अधिकारियों की एक टीम ने हाल ही में वाशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की थी.