Ileana D'cruz Second Child: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और उनके पति माइकल डोलन के घर नन्हा मेहमान आया है. इस कपल ने अपने दूसरे बेटे केनु राफे डोलन का स्वागत किया है. इलियाना ने इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, जिससे उनके फैंस काफी खुश हो गए. अभिनेत्री ने अपने बेटे की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह छोटे केनु को गोद में लिए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश भी लिखा, जिसमें मां बनने की खुशी और अपने परिवार के प्रति प्यार जताया.
'बर्फी' फेम एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनी मां
इलियाना ने लिखा, "हमारा छोटा सा चमत्कार, केनु राफे डोलन, हमारे जीवन में अनंत खुशियां लेकर आया है. हमारा परिवार अब और भी पूरा हो गया है." इस कपल का पहला बेटा कोआ फीनिक्स डोलन अगस्त 2023 में पैदा हुआ था. इलियाना और माइकल ने 2021 में शादी की थी और तब से वह अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रही हैं. हालांकि वह पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.
इलियाना की इस खुशखबरी पर उनकी 'बर्फी' को-स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें बधाई दी. प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "इलियाना, तुम्हें और माइकल को ढेर सारी बधाई! छोटे केनु का स्वागत है. तुम्हें मां के रूप में देखना बेहद खूबसूरत है." इसके अलावा कई स्टार्स जैसे कृति सैनन, हुमा कुरैशी और नुसरत भरुचा ने भी कमेंट सेक्शन में अपनी शुभकामनाएं दीं. प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर इलियाना को बधाई देते हुए उनके लिए प्यार और आशीर्वाद दिया.
इन फिल्मों से जीता एक्ट्रेस ने फैंस का दिल
बता दें कि इलियाना ने 'बर्फी', 'मैं तेरा हीरो', और 'रुस्तम' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. वह जल्द ही एक तेलुगु फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में हिंट दिया था. फिलहाल इलियाना अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. उनके फैंस उन्हें दूसरे बच्चे के लिए भी शुभकामनाएं दे रहे हैं.