Sharad Kelkar Birthday: एक्टिंग ही नहीं इनकी आवाज की भी है दुनिया कायल, जानें किन फिल्मों किया है वॉइस ओवर
Sharad Kelkar Birthday: आज शरद केलकर का जन्मदिन है. उनकी टीवी जगह से फिल्मों तक का सफर एक मिसाल बन चुका है, चलिए जानते हैं उनके करियर के बारे में सबकुछ.
Sharad Kelkar Birthday: टीवी या फिल्म इंडस्टी में हर कोई शरद केलकर का नाम जानता है. न सिर्फ उनकी एक्टिंग की वजह से, बल्कि उनकी आवाज ने भी सभी के दिलों में अलग छाप छोड़ी है. क्या आप जानते हैं कि बाहुबाली जैसी सुपरहीट मूवी में भी शरद ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. चलिए जानते हैं शरद केलकर ने कहां से शुरुआत की और आज वो किस मुकाम पर हैं.
बता दें कि शरद का जन्म ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में हुआ था. उन्होंने फिजिकल एजुकेशन और एमबीए की पढ़ाई की. इतनी पढ़ाई करने के बाद भी उनका दिल एक्टिंग और वॉयसओवर में लगता था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी शो आक्रोश से की थी.
इन सीरियलों में भी किया काम:
इसके बाद उन्हें सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे और बैरी पिया जैसे शोज से पहचाना गया. बता दें कि बैरी पिया में ठाकुर दिग्विजय सिंह का किरदार निभाकर वो घर-घर में फेमस हो गए. सिर्फ इतना ही नीहं, साल 2010 में बेस्ट निगेटिव एक्टर का अवॉर्ड भी जीता.
होस्टिंग से फिल्मों तक का सफर:
शरद न केवल एक अच्छे एक्टर हैं, बल्कि वो एक शानदार होस्ट भी हैं. उन्होंने रॉक एन रोल फैमिली और पति पत्नी और वो जैसे रियलिटी शोज को होस्ट किए हैं. 2011 में उतरन में उन्होंने सात्या का किरदार निभाया, जो एक ग्रे किरदार था. इससे यह साफ हो चला कि वो हर तरह का रोल निभा सकते हैं.
फिल्मों की शुरुआत शरद ने 2014 में की, जो एक मराठी फिल्म लई भारी थी. इसके बाद हाउसफुल 4 में उनकी कॉमिक एक्टिंग और तान्हाजी में शिवाजी महाराज का गंभीर रोल दोनों ही बहुत सराहे गए. इसके अलावा शरद ने बाहुबली, हॉलीवुड और साउथ फिल्मों के लिए भी वॉयस ओवर किए हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया.
तान्हाजी में उनके इस रोल को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें एक खास मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है.
और पढ़ें
- रश्मिका से सगाई की खबरों के बीच विजय देवरकोंडा की कार तेलंगाना में दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे एक्टर
- Bharti Singh Pregnancy: दूसरी बार मां बनने वाली हैं कॉमेडियन भारती सिंह, पति हर्ष लिंबाचिया संग बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, तस्वीरें वायरल
- Bigg Boss 19: दीपक चाहर की बहन मालती की एंट्री से मचा बवाल, नीलम का गुस्सा फूटा तो तान्या भी भड़कीं!