Vijay Deverakonda Car Accident: तेलंगाना के जोगुलाम्बा गडवाला जिले में सोमवार को साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब अभिनेता अपनी लेक्सस कार से पुट्टपर्थी की ओर जा रहे थे. रास्ते में एक बोलेरो वाहन ने अचानक दाहिनी ओर मुड़ने की कोशिश की और पीछे से विजय की कार उससे टकरा गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि कार को हल्का नुकसान पहुंचा, लेकिन अभिनेता पूरी तरह सुरक्षित हैं. हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त विजय खुद कार में मौजूद थे. बोलेरो की दिशा अचानक बदलने से टक्कर टालना संभव नहीं हो सका. राहत की बात यह रही कि न तो बोलेरो सवारों को कोई गंभीर चोट आई और न ही विजय को. पुलिस ने बताया कि यह पूरी तरह एक अनियोजित सड़क हादसा था और किसी की लापरवाही से जुड़ी शिकायत फिलहाल दर्ज नहीं की गई है. विजय की कार को मामूली क्षति हुई है, जिसे मौके पर ही सड़क किनारे हटा दिया गया.
यह हादसा उस समय हुआ जब एक दिन पहले ही विजय देवरकोंडा अपने परिवार के साथ श्री सत्य साई बाबा के प्रसांथि निलयम आश्रम में दर्शन करने गए थे. उनके दर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. फैंस का कहना है कि भगवान की कृपा से अभिनेता किसी बड़ी अनहोनी से बच गए. सोशल मीडिया पर लोग राहत जताते हुए लगातार उनके लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
🚨 Vijay Deverakonda’s Car in Minor Accident — All Safe
— Aristotle (@goLoko77) October 6, 2025
A Lexus carrying Vijay Deverakonda and his family was involved in a small accident near Undavalli in Gadwal district after a Bolero reportedly took a sudden right turn. pic.twitter.com/bTyXyvNYrJ
हाल के दिनों में विजय देवरकोंडा अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 3 अक्टूबर को हैदराबाद स्थित अपने घर पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ सगाई की है. हालांकि, इस जोड़े ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि दोनों फरवरी 2026 में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की योजना बना रहे हैं. विजय हाल ही में गौतम तिन्ननुरी की फिल्म 'किंगडम' में नजर आए थे, जो इस समय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.