menu-icon
India Daily

रश्मिका से सगाई की खबरों के बीच विजय देवरकोंडा की कार तेलंगाना में दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे एक्टर

तेलंगाना के जोगुलंबा गड़वाला जिले में अभिनेता विजय देवरकोंडा की कार और एक बोलेरो के बीच टक्कर हो गई. अभिनेता सुरक्षित हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Vijay Deverakonda
Courtesy: social media

Vijay Deverakonda Car Accident: तेलंगाना के जोगुलाम्बा गडवाला जिले में सोमवार को साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब अभिनेता अपनी लेक्सस कार से पुट्टपर्थी की ओर जा रहे थे. रास्ते में एक बोलेरो वाहन ने अचानक दाहिनी ओर मुड़ने की कोशिश की और पीछे से विजय की कार उससे टकरा गई.

टक्कर इतनी तेज थी कि कार को हल्का नुकसान पहुंचा, लेकिन अभिनेता पूरी तरह सुरक्षित हैं. हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हादसे के वक्त कार में मौजूद थे विजय

सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त विजय खुद कार में मौजूद थे. बोलेरो की दिशा अचानक बदलने से टक्कर टालना संभव नहीं हो सका. राहत की बात यह रही कि न तो बोलेरो सवारों को कोई गंभीर चोट आई और न ही विजय को. पुलिस ने बताया कि यह पूरी तरह एक अनियोजित सड़क हादसा था और किसी की लापरवाही से जुड़ी शिकायत फिलहाल दर्ज नहीं की गई है. विजय की कार को मामूली क्षति हुई है, जिसे मौके पर ही सड़क किनारे हटा दिया गया.

हादसे से ठीक पहले किया था धार्मिक स्थल का दौरा

यह हादसा उस समय हुआ जब एक दिन पहले ही विजय देवरकोंडा अपने परिवार के साथ श्री सत्य साई बाबा के प्रसांथि निलयम आश्रम में दर्शन करने गए थे. उनके दर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. फैंस का कहना है कि भगवान की कृपा से अभिनेता किसी बड़ी अनहोनी से बच गए. सोशल मीडिया पर लोग राहत जताते हुए लगातार उनके लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं.

निजी जीवन और करियर को लेकर चर्चा में हैं एक्टर

हाल के दिनों में विजय देवरकोंडा अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 3 अक्टूबर को हैदराबाद स्थित अपने घर पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ सगाई की है. हालांकि, इस जोड़े ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि दोनों फरवरी 2026 में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की योजना बना रहे हैं. विजय हाल ही में गौतम तिन्ननुरी की फिल्म 'किंगडम' में नजर आए थे, जो इस समय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.