menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: दीपक चाहर की बहन मालती की एंट्री से मचा बवाल, नीलम का गुस्सा फूटा तो तान्या भी भड़कीं!

'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों ड्रामे से भरपूर है. क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में कदम रखा है और उनकी एंट्री ने पूरे माहौल को हिला दिया. मालती की स्मार्ट और कॉन्फिडेंट अंदाज ने कुछ कंटेस्टेंट्स को खटकना शुरू कर दिया है. खासकर भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम और तान्या मित्तल इनसिक्योर फील कर रही हैं. नीलम तो इतनी भड़क गईं कि उन्होंने मालती को थप्पड़ मारने की धमकी तक दे डाली.

antima
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19: दीपक चाहर की बहन मालती की एंट्री से मचा बवाल, नीलम का गुस्सा फूटा तो तान्या भी भड़कीं!
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों ड्रामे से भरपूर है. क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में कदम रखा है और उनकी एंट्री ने पूरे माहौल को हिला दिया. मालती की स्मार्ट और कॉन्फिडेंट अंदाज ने कुछ कंटेस्टेंट्स को खटकना शुरू कर दिया है. खासकर भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम और तान्या मित्तल इनसिक्योर फील कर रही हैं. नीलम तो इतनी भड़क गईं कि उन्होंने मालती को थप्पड़ मारने की धमकी तक दे डाली. शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गार्डन एरिया में तान्या और नीलम आपस में गपशप करती नजर आ रही हैं. दोनों मालती की बुराई में जुटी हुई हैं.

तान्या ने कहा, 'वो मुझे ग्रुप से बाहर करने की कोशिश कर रही है.' नीलम ने तुरंत सपोर्ट किया, 'हां, वो सबको हटाने में लगी है. ये लड़की तो बिल्कुल अलग लेवल पर जा रही है.' फिर बात आगे बढ़ी तो नीलम ने मालती के बिहेवियर पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'किसी का भी ग्रुप चल रहा हो, चाहे 4-5 लोग ही क्यों न हों, मालती को फर्क ही नहीं पड़ता. वो सीधे जाकर बीच में बैठ जाती है.' तान्या ने हामी भरी, 'हमारे अंदर तो थोड़ी हिचकिचाहट है, लेकिन उसमें बिल्कुल नहीं. वो कहीं भी घुस जाती है, बिना सोचे कि कोई क्या बात कर रहा है.' नीलम का गुस्सा यहीं नहीं रुका.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

तान्या से बात करते हुए उन्होंने जोरदार बयान दिया, 'समझ तू... मन कर रहा है, दो थप्पड़ खींचकर मार दूं उसको!' ये सुनकर फैंस हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर ये क्लिप छाई हुई है और लोग कमेंट्स की बौछार लगा रहे हैं. कोई कह रहा है, 'नीलम का ये रिएक्शन तो ओवर है!', तो कोई मालती को सपोर्ट करते हुए लिख रहा है, 'वो तो बस कॉन्फिडेंट है, जलन मत करो.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मालती की एंट्री ने न सिर्फ ग्रुप डायनामिक्स बदल दिए हैं, बल्कि घर में नई टेंशन भी पैदा कर दी है. तान्या और नीलम की ये बातें शो के ड्रामा को और हाईलाइट कर रही हैं. 'बिग बॉस 19' में आगे क्या ट्विस्ट आएंगे? क्या मालती इन चुनौतियों से पार पा लेंगी? फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.