menu-icon
India Daily

Bharti Singh Pregnancy: दूसरी बार मां बनने वाली हैं कॉमेडियन भारती सिंह, पति हर्ष लिंबाचिया संग बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, तस्वीरें वायरल

कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर से मां बनने की राह पर हैं. जी हां टीवी की पॉपुलर होस्ट और स्टैंड-अप कॉमेडियन भारती ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की बड़ी खुशखबरी शेयर की है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक क्यूट फोटो में भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, जबकि उनके पति हर्ष लिंबाचिया उनके साथ पोज दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bharti Singh Pregnancy
Courtesy: social media

Bharti Singh Pregnancy: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर से मां बनने की राह पर हैं. जी हां टीवी की पॉपुलर होस्ट और स्टैंड-अप कॉमेडियन भारती ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की बड़ी खुशखबरी शेयर की है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक क्यूट फोटो में भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, जबकि उनके पति हर्ष लिंबाचिया उनके साथ पोज दे रहे हैं. कपल की ये तस्वीर देखते ही फैंस की बधाइयों की बाढ़ आ गई है.

फोटो के कैप्शन में भारती ने लिखा, 'हम फिर से प्रेग्नेंट हैं!' ये कैप्शन सिंपल लेकिन दिल छू लेने वाला मैसेज उनके फॉलोअर्स को एक्साइटेड कर गया. भारती और हर्ष पहले से ही एक क्यूट बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया के पेरेंट्स हैं, जिन्हें सब प्यार से 'गोला' बुलाते हैं. गोला का जन्म 2022 में हुआ था और तब से ये फैमिली सोशल मीडिया पर अपनी फनी वीडियोज और फैमिली मोमेंट्स से फैंस को हंसाती-हंसाती एंटरटेन करती रही है. अब दूसरी बार मां बनने की ये न्यूज सुनकर गोला बड़ा भाई बनने को तैयार हो रहा है, जो अपने आप में एक मजेदार ट्विस्ट है.

भारती सिंह का करियर हमेशा से ही हंसी-मजाक और रिलेटेबल जोक्स से भरा रहा है. 'द कपिल शर्मा शो', 'द लाफ्टर चैलेंज' और कई रियलिटी प्रोग्राम्स में उनकी एनर्जी ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई. शादी के बाद हर्ष के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फैंस को और भी पसंद किया. पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भारती ने कई इंटरव्यूज में बताया था कि वो एक बेटी चाहती हैं, ताकि फैमिली कंपलीट हो जाए. अब ये अनाउंसमेंट देखकर लगता है कि उनका ये सपना सच होने वाला है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

हर्ष ने भी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हमारी फैमिली ग्रो कर रही है, एक्साइटेड!" सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो चुकी है. सेलिब्रिटीज जैसे कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और अनुष्का शर्मा ने बधाई संदेश भेजे हैं. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं, 'गोला को बहन मिलेगी, वाह!', 'भारती मैम, आपकी खुशी हमारी खुशी.' भारती ने पहले कई शोज पर दूसरी प्रेग्नेंसी की प्लानिंग का जिक्र किया था. 2025 को उन्होंने परफेक्ट ईयर बताया था, क्योंकि गोला अब थोड़ा बड़ा हो गया है. ये न्यूज एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक ताजगी भरी हवा की तरह है.