menu-icon
India Daily

सलमान खान से झगड़े पर शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कभी भाईजान पर लगाया था औरतों को पीटने का सनसनीखेज आरोप

शक्ति कपूर और सुपरस्टार सलमान खान की दोस्ती एक समय बहुत गहरी थी. दोनों ने 'जुड़वा', 'हम साथ-साथ हैं', 'हैलो ब्रदर', 'चल मेरे भाई' और 'औजार' जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. दर्शकों को उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद आती थी.

antima
Edited By: Antima Pal
सलमान खान से झगड़े पर शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कभी भाईजान पर लगाया था औरतों को पीटने का सनसनीखेज आरोप
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर और सुपरस्टार सलमान खान की दोस्ती एक समय बहुत गहरी थी. दोनों ने 'जुड़वा', 'हम साथ-साथ हैं', 'हैलो ब्रदर', 'चल मेरे भाई' और 'औजार' जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. दर्शकों को उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद आती थी. लेकिन साल 2005 में एक बड़ा विवाद हुआ, जिसने उनके रिश्तों में दरार डाल दी. अब करीब 15 साल बाद शक्ति कपूर ने इस पुराने झगड़े पर खुलकर बात की है.

सलमान खान से झगड़े पर शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी

सबसे पहले विवाद की शुरुआत 2005 में हुई. उस समय शक्ति कपूर एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे. इसमें उन्हें कथित तौर पर एक रिपोर्टर से गलत तरीके से बात करते दिखाया गया. इस घटना के बाद सलमान खान ने शक्ति कपूर से प्रोफेशनल दूरी बना ली और दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया. फिर साल 2011 में मामला और बिगड़ गया जब शक्ति कपूर 'बिग बॉस 5' में कंटेस्टेंट बने. उस सीजन को सलमान खान और संजय दत्त होस्ट कर रहे थे. शो में एंट्री के समय सलमान ने शक्ति को नजरअंदाज किया और अन्य कंटेस्टेंट्स का गर्मजोशी से स्वागत किया.

जब शक्ति ने भाईजान  पर लगाया 'औरतों को पीटने' का आरोप

सलमान ने कथित तौर पर शक्ति की इमेज पर कमेंट किया, जिससे शक्ति नाराज हो गए. जवाब में शक्ति कपूर ने सलमान पर गंभीर आरोप लगाया कि वे 'औरतों को पीटते हैं'. इस बहस ने खूब सुर्खियां बटोरीं और दोनों के बीच तनाव बढ़ गया. अब 'द पावरफुल ह्यूमन्स' पॉडकास्ट पर शक्ति कपूर ने इस पुराने विवाद पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बताया कि अब सलमान खान के साथ उनके रिश्ते सामान्य हो गए हैं. शक्ति ने कहा- 'सब हेलो-हेलो अच्छे से है. अब हमारे रिश्ते अच्छे हैं. मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है.' उनका अंदाज काफी शांत और सकारात्मक था. उन्होंने पुरानी बातों को पीछे छोड़ने का संकेत दिया.

'इंडस्ट्री में शराब पीने वाले कम हो गए'

शक्ति कपूर ने पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलासे किए. उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल से उन्होंने शराब छोड़ दी है. वे बोले- 'अब इंडस्ट्री में शराब पीने वाले कम हो गए हैं, ज्यादातर लोग हेल्थ फ्रीक बन गए हैं.' 'बिग बॉस' में जाने का मकसद भी उन्होंने बताया कि बच्चों को दिखाना चाहते थे कि बिना शराब के भी जिया जा सकता है. यह बयान सुनकर फैंस राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड में पुरानी दुश्मनियां अक्सर लंबी चलती हैं. सलमान और शक्ति की दोस्ती की वापसी से फैंस को उम्मीद है कि शायद दोनों फिर साथ काम करें.