2025 में किन कलाकारों ने अपने अभिनय से सबको कर दिया सरप्राइज


Babli Rautela
2025/12/26 16:29:24 IST

अक्षय खन्ना की धमाकेदार वापसी

    'छावा' और 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने नेगेटिव रोल्स में कमाल किया. औरंगजेब और गैंगस्टर के किरदारों में उनकी इंटेंस एक्टिंग ने साल 2025 को उनका साल बना दिया.

Credit: Social Media

आदर्श गौरव का दिल छूने वाला रोल

    'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' में आदर्श गौरव ने छोटे शहर के सपने देखने वाले युवा का किरदार निभाकर सबको प्रभावित किया. ह्यूमर और इमोशंस का परफेक्ट बैलेंस उनकी वर्सेटिलिटी दिखाता है.

Credit: Social Media

सान्या मल्होत्रा

    'मिसेज' में सान्या मल्होत्रा ने शादी की बारीकियों और पैट्रिआर्की को इतनी रियलिस्टिक तरीके से दिखाया कि दर्शक खुद को किरदार में महसूस करने लगे. यह रोल साल का सबसे यादगार रहा.

Credit: Social Media

अभिषेक बनर्जी का इंटेंस अवतार

    'स्टोलन' में अभिषेक बनर्जी ने नैतिक दुविधाओं में फंसे किरदार को इतनी गहराई दी कि क्रिटिक्स ने इसे उनकी करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा. थ्रिलर में उनका तनाव भरा रोल कमाल का था.

Credit: Social Media

सिद्धांत चतुर्वेदी की इमोशनल डेप्थ

    'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी ने कास्ट इश्यूज से जूझते युवा का संयमित और प्रभावशाली रोल निभाया. कम एक्सप्रेशंस में गहरी भावनाएं दिखाकर उन्होंने नई ऊंचाई छुई.

Credit: Social Media

विशाल जेठवा की रेस्ट्रेंट परफॉर्मेंस

    'होमबाउंड' में विशाल जेठवा ने कमजोरी और हिम्मत के बीच के किरदार को इतनी नैचुरली निभाया कि यह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया. साइलेंस में भी उनकी एक्टिंग बोलती है.

Credit: Social Media

ये परफॉर्मेंस क्यों स्पेशल

    ये सभी रोल्स सोशल इश्यूज को छूते हैं और एक्टिंग की नई मिसाल पेश करते हैं. 2025 में इन एक्टर्स ने साबित किया कि कंटेंट किंग है.

Credit: Social Media
More Stories