साल 2025 में किन टीवी सेलेब्स ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां?


Antima Pal
2025/12/26 17:00:06 IST

एक शो ने बनाया स्टार

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से रोहित पुरोहित ने खूब फेम कमाया.

Credit: social media

करण हमेशा रियलिटी शोज में छाए रहे

    रियलिटी शोज में करण हमेशा छाए रहे. 'लाफ्टर शेफ्स' और कई शोज में अपने अपीयरेंस से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी.

Credit: social media

एक्ट्रेस का रिर्टन साल का बड़ा हाइलाइट

    लंबे ब्रेक के बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से कमबैक करके स्मृति ने सबको सरप्राइज किया.

Credit: social media

कई वीकली बज़ लिस्ट में रहीं टॉप पर

    'अनुपमा' की लीड रुपाली इस साल भी टीवी की क्वीन रहीं

Credit: social media

साल के सबसे बड़े स्टार बने गौरव

    'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का रोल छोड़ने के बाद वे 'बिग बॉस 19' में नजर आए और ट्रॉफी जीतकर घर लौटे.

Credit: social media

पार्थ ने नए शोज में एंट्री की और फैंस का ध्यान खींचा

    पार्थ समथान ने चार्मिंग पर्सनैलिटी और सोशल मीडिया प्रेजेंस ने उन्हें बज़ में रखा.

Credit: social media

तेजस्वी बनीं रियलिटी शोज की क्वीन

    तेजस्वी की फैन फॉलोइंग हमेशा मजबूत रही.

Credit: social media

फैंस ने किया खूब पसंद

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा का रोल प्ले करने वाली समृद्धि ने इस साल खूब वाहवाही लूटी

Credit: social media

बोल्डनेस और गेम ने सुर्खियां बटोरीं

    यंग स्टार अशनूर ने 'बिग बॉस 19' में एंट्री लेकर सबको चौंकाया.

Credit: social media
More Stories