साल 2025 में किन टीवी सेलेब्स ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां?
Antima Pal
2025/12/26 17:00:06 IST
एक शो ने बनाया स्टार
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से रोहित पुरोहित ने खूब फेम कमाया.
Credit: social mediaकरण हमेशा रियलिटी शोज में छाए रहे
रियलिटी शोज में करण हमेशा छाए रहे. 'लाफ्टर शेफ्स' और कई शोज में अपने अपीयरेंस से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी.
Credit: social mediaएक्ट्रेस का रिर्टन साल का बड़ा हाइलाइट
लंबे ब्रेक के बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से कमबैक करके स्मृति ने सबको सरप्राइज किया.
Credit: social mediaकई वीकली बज़ लिस्ट में रहीं टॉप पर
'अनुपमा' की लीड रुपाली इस साल भी टीवी की क्वीन रहीं
Credit: social mediaसाल के सबसे बड़े स्टार बने गौरव
'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का रोल छोड़ने के बाद वे 'बिग बॉस 19' में नजर आए और ट्रॉफी जीतकर घर लौटे.
Credit: social mediaपार्थ ने नए शोज में एंट्री की और फैंस का ध्यान खींचा
पार्थ समथान ने चार्मिंग पर्सनैलिटी और सोशल मीडिया प्रेजेंस ने उन्हें बज़ में रखा.
Credit: social mediaतेजस्वी बनीं रियलिटी शोज की क्वीन
तेजस्वी की फैन फॉलोइंग हमेशा मजबूत रही.
Credit: social mediaफैंस ने किया खूब पसंद
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा का रोल प्ले करने वाली समृद्धि ने इस साल खूब वाहवाही लूटी
Credit: social mediaबोल्डनेस और गेम ने सुर्खियां बटोरीं
यंग स्टार अशनूर ने 'बिग बॉस 19' में एंट्री लेकर सबको चौंकाया.
Credit: social media