menu-icon
India Daily

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' से नया लुक वायरल, माथे पर घाव और हाथों पर टैटू ने मचाई धूम

फिल्म 'किंग' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है, जिसमें शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, जो पहले 'पठान' और 'वॉर' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार 'किंग' का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है. यह रकम इसे भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में शुमार करती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
shahrukh khan new look
Courtesy: x

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान फिर से अपने फैंस के दिलों पर राज करने आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर हर दिन नई खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में फिल्म से शाहरुख का एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस लुक में किंग खान का एक्शन से भरपूर अवतार देखकर फैंस उत्साहित हो गए हैं. माथे पर गहरा घाव, हाथों पर बड़े-बड़े टैटू और दमदार पोज – ये सब कुछ उन्हें एकदम खतरनाक योद्धा जैसा बना रहा है.

यह तस्वीर मशहूर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. आलिम ने कैप्शन में लिखा कि शाहरुख का यह लुक फिल्म 'किंग' के लिए तैयार किया गया है. जैसे ही यह पोस्ट आई, इंटरनेट पर तहलका मच गया. फैंस कमेंट्स की बौछार करने लगे.

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' से नया लुक वायरल

एक फैन ने लिखा, "किंग खान वापस एक्शन में! यह लुक देखकर लग रहा है फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी." दूसरे ने कहा, "माथे का घाव और टैटू – शाहरुख सर ने फिर से साबित कर दिया कि वे असली किंग हैं." फिल्म में हाई-टेक स्टंट्स, धमाकेदार विजुअल इफेक्ट्स और इंटरनेशनल लोकेशंस होंगे.

शाहरुख इसमें एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो अपराध की दुनिया से जुड़ा है, लेकिन उसका अपना कोड ऑफ ऑनर है. शाहरुख खान पिछले कुछ सालों में एक्शन जॉनर में धमाल मचा चुके हैं. 'पठान' और 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे. अब 'किंग' से फैंस को और भी बड़ा धमाका उम्मीद है. फिल्म में शाहरुख के अलावा कई बड़े स्टार्स भी हो सकते हैं, हालांकि अभी कास्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. शूटिंग जोरों पर चल रही है और फिल्म 2026 में रिलीज होने की संभावना है.

एक्शन-इमोशंस और ड्रामे से भरपूर होगी फिल्म

यह नया लुक देखकर साफ है कि शाहरुख अपनी उम्र को मात देते हुए युवाओं को टक्कर दे रहे हैं. उनके बालों का स्टाइल, बीयर्ड और बॉडी लैंग्वेज सब कुछ परफेक्ट है. फैंस का कहना है कि यह लुक हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों से कम नहीं लग रहा है. कुछ ने तो इसे 'जॉन विक' स्टाइल कहा है. 'किंग' सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि इमोशंस और ड्रामा से भी भरपूर होगी. शाहरुख खान का यह अवतार देखकर लगता है कि सिनेमाघरों में तूफान आने वाला है.