menu-icon
India Daily

'बिग बॉस 19' में शहबाज के पिता की सरप्राइज एंट्री, यंग लुक से दंग हुए घरवाले, लेकिन 5 साल पुराना रेप केस फिर सुर्खियों में!

सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. जिसमें इमोशंस, खुशी और हंसी-मजाक देखने को मिल रही है. हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड में शहबाज बदेशा के पिता की सरप्राइज एंट्री हुई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
bigg boss 19
Courtesy: x

'बिग बॉस 19' का फैमिली वीक जोर-शोर से चल रहा है और हर कंटेस्टेंट के चेहरे पर अपने अपनों को देख खुशी की लहर दौड़ रही है. लेकिन इस हफ्ते सबसे ज्यादा हेडलाइंस बटोर ली हैं शहबाज बदेशा के पिता संतोष सिंह सुक्ख ने. शहबाज जो शहनाज गिल की बहन की तरह शो में अपनी सादगी और इमोशंस से छाए हुए हैं, के पापा ने घर में एंटर होते ही सबको चौंका दिया. उनका हुलिया इतना जवान और स्मार्ट लग रहा था कि घरवाले तो हैरान रह गए, और बाहर देशभर के फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स और रिएक्शंस की बौछार कर रहे हैं.

कोई कह रहा है, 'अंकल जी तो शहबाज के भाई लग रहे हैं!', तो कोई पूछ रहा है- 'फिटनेस का राज क्या है?' संतोष सिंह सुक्ख, जो पंजाबी सिंगर और एक्टर भी रह चुके हैं, BB हाउस में शहबाज को सपोर्ट करने पहुंचे. शो में उन्होंने बेटे के साथ इमोशनल मोमेंट्स शेयर किए, पुरानी यादें ताजा कीं और घरवालों को सलाह दी. शहबाज की बहन शहनाज गिल, जो BB 13 की स्टार रहीं, का भी जिक्र हुआ.

संतोष ने बताया कि शहनाज हमेशा फैमिली का सपोर्ट सिस्टम रही हैं. लेकिन उनका एंट्री सिर्फ खुशी का नहीं रहा- 5 साल पुराना एक कंट्रोवर्शियल चैप्टर फिर से खुल गया. 2020 में संतोष पर एक 40 साल की महिला ने जालंधर के पास गंभीर आरोप लगाए थे. 

यह केस BB 13 के दौरान शहनाज की पॉपुलैरिटी के पीक पर आया, जिससे फैमिली पर बड़ा इमोशनल और पब्लिक प्रेशर पड़ा. संतोष ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक साजिश है और महिला ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. जून 2020 तक कोर्ट ने केस को क्लोज कर दिया और संतोष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- 'सच की जीत हुई.' लेकिन यह विवाद ने फैमिली की इमेज को काफी नुकसान पहुंचाया. 

'मेरे पापा मेरे हीरो हैं, सब कुछ भूल जाओ'

BB 19 में संतोष का आना पुराने घावों को फिर से कुरेद रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ फैंस उनका यंग लुक पसंद कर रहे हैं, तो कुछ पुराने केस को ड्रैग कर रहे हैं. शहबाज ने घर में कहा- 'मेरे पापा मेरे हीरो हैं, सब कुछ भूल जाओ.' शहनाज ने भी बाहर से सपोर्ट किया. लेकिन यह एंट्री शो को और ड्रामेटिक बना रही है. बिग बॉस का यह फैमिली वीक इमोशंस, सरप्राइज और पुरानी स्टोरीज का मेल है.