menu-icon
India Daily

बेटे अबराम ने स्टेज पर किया परफॉर्म, वीडियो में देखें शाहरुख खान की खुशी, रिएक्शन ने फैंस का भी जीता दिल

शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम खान को स्कूल फंक्शन में स्टेज पर परफॉर्म करते देख बेहद खुश और गर्वित नजर आए. अबराम की आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
बेटे अबराम ने स्टेज पर किया परफॉर्म, वीडियो में देखें शाहरुख खान की खुशी, रिएक्शन ने फैंस का भी जीता दिल
Courtesy: Instagram

मुंबई: सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में अबराम खान अपने स्कूल फंक्शन के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आए. 12 साल के अबराम अपने दोस्तों और सीनियर्स के साथ पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति दे रहे थे. चमकीले हरे कुर्ते में उनका अंदाज बेहद आकर्षक लगा और दर्शकों ने तालियों से उनका हौसला बढ़ाया.

इस खास मौके पर दर्शकों के बीच शाहरुख खान भी मौजूद थे. बेटे को स्टेज पर परफॉर्म करते देख शाहरुख अपनी मुस्कान छुपा नहीं पाए. वह पूरे समय कैमरे में अबराम की परफॉर्मेंस रिकॉर्ड करते दिखे. उनका यह प्राउड फादर मोमेंट देखकर फैंस भावुक हो गए.

गौरी खान भी दिखीं गर्व से भरी

शाहरुख के साथ गौरी खान भी मौजूद थीं. सफेद आउटफिट में गौरी बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आईं. बेटे की परफॉर्मेंस के दौरान उनके चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी. माता पिता दोनों का रिएक्शन इस पल को और भी खास बना गया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team Shah Rukh Khan (@teamshahrukhkhan)

स्टेज पर अबराम पूरी तरह सहज नजर आए. उनकी बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास ने साफ दिखा दिया कि उन्हें परफॉर्म करना पसंद है. छोटी उम्र में ही उनका यह कॉन्फिडेंस देखकर कई लोगों ने उन्हें भविष्य का स्टार तक कह दिया.

सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने अबराम की परफॉर्मेंस को बेहद प्यारा बताया. किसी ने इसे किंग खान द्वारा कैप्चर किया गया खूबसूरत पल कहा तो किसी ने इसे परफेक्ट प्राउड फादर मोमेंट बताया. कई फैंस ने लिखा कि अबराम पहले से ही सुपरस्टार वाइब्स दे रहे हैं.

शाहरुख खान पहले भी कई इंटरव्यू में अबराम के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. वह अक्सर अबराम को अपनी जिंदगी की धूप कहते हैं. अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ था और वह शाहरुख और गौरी के तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं.