menu-icon
India Daily

'धुरंधर 2' से डरेंगे साउथ के फिल्ममेकर्स! रणवीर सिंह की फिल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा ने फिर ठोका नया दावा

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस स्पाई एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स भी हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
'धुरंधर 2' से डरेंगे साउथ के फिल्ममेकर्स! रणवीर सिंह की फिल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा ने फिर ठोका नया दावा
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस स्पाई एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स भी हैं. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. सिर्फ 21-22 दिनों में यह मुकाम हासिल करना किसी चमत्कार से कम नहीं. यह साल की नंबर 1 भारतीय फिल्म बन गई है और कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

'धुरंधर 2' से डरेंगे साउथ के फिल्ममेकर्स! 

फिल्म की कामयाबी पर मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा फिर से आदित्य धर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. पहले भी आरजीवी ने 'धुरंधर' को भारतीय सिनेमा की 'क्वांटम लीप' कहा था. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि साउथ की फिल्मों का बॉलीवुड पर हमला आदित्य धर ने अपने बाएं पैर 'धुरंधर' से रोक दिया है. अब दाएं पैर 'धुरंधर 2' से वे उन्हें पूरी तरह डरा देंगे. आरजीवी ने कहा- 'पहली फिल्म ने साउथ वालों को डराया था, तो दूसरी उन्हें आतंकित कर देगी.' हालांकि उन्होंने किसी फिल्म का नाम नहीं लिया, लेकिन पिछले सालों में 'पुष्पा 2', 'केजीएफ' जैसी साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई रहीं.

'धुरंधर' की कहानी एक भारतीय जासूस की है, जो पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में घुसकर आतंक के नेटवर्क को तोड़ता है. फिल्म की ग्रिपिंग स्टोरी, दमदार एक्शन और स्टार्स के परफॉर्मेंस ने दर्शकों को थिएटर खींच लिया. भारत में यह सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. ओवरसीज में भी कमाल कर रही है. मेकर्स ने घोषणा की है कि 'धुरंधर 2' अगले साल मार्च में रिलीज होगी. फिल्म के क्लिफहैंगर एंडिंग के बाद फैंस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

पार्ट 2 में कहानी और बड़ा ट्विस्ट लेगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्ट 2 में कहानी और बड़ा ट्विस्ट लेगी और एक्शन लेवल हाई होगा. आरजीवी की यह तारीफ इसलिए भी खास है क्योंकि वे खुद इंडस्ट्री के दिग्गज हैं. उन्होंने अदित्य धर को भारतीय सिनेमा का भविष्य बताया है. फैंस भी सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि बॉलीवुड ने साउथ को करारा जवाब दिया है. 'धुरंधर' ने साबित कर दिया कि अच्छी कहानी और डायरेक्शन से बॉलीवुड अभी भी किंग है. अब सभी की नजरें 'धुरंधर 2' पर हैं, जो और बड़ा धमाका करने वाली है. यह फिल्म न सिर्फ कमाई के मामले में हिट है, बल्कि क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं.