मुंबई: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज बर्थ एनिवर्सरी है. 29 दिसंबर 1942 को जन्मे काका ने अपने रोमांटिक रोल्स से लाखों दिल जीते. फिल्में जैसे 'आराधना', 'हाथी मेरे साथी' और 'आनंद' आज भी याद की जाती हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उलझी हुई थी. प्यार, ब्रेकअप और अफेयर्स की कहानियां उनकी जिंदगी को फिल्मी बनाती हैं. राजेश की सबसे मशहूर लव स्टोरी रही अंजू महेंद्रू के साथ. 1960 के दशक में दोनों मिले और करीब सात साल लिव-इन में रहे.
राजेश अंजू से बहुत प्यार करते थे. वे उन्हें महंगे गिफ्ट्स देते थे और अपना फेमस बंगला 'आशीर्वाद' भी उनके नाम कर दिया था. लेकिन रिश्ते में समस्याएं आईं. राजेश बहुत पजेसिव थे. वे अंजू के छोटे कपड़े या करियर को पसंद नहीं करते थे. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि अंजू की दूसरों से दोस्ती की अफवाहें भी वजह बनीं. आखिर 1972 में दोनों अलग हो गए. ब्रेकअप इतना बुरा था कि कई साल तक वे बात नहीं करते थे.
ब्रेकअप के बाद राजेश ने 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली. तब डिंपल सिर्फ 16 साल की थीं और 'बॉबी' फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं. एक पुराना किस्सा है कि शादी के दिन राजेश ने बारात जानबूझकर अंजू के घर के सामने से निकाली. बारात वहां रुककर डांस भी किया गया, ताकि अंजू को तकलीफ हो. लेकिन बाद में समय ने सब बदल दिया. डिंपल से अलगाव के बाद अंजू राजेश की जिंदगी में दोस्त बनकर लौटीं. उनके आखिरी दिनों में अंजू उनके साथ थीं और निधन पर बहुत रोईं.
डिंपल से शादी के बाद दोनों की दो बेटियां हुईं - ट्विंकल और रिंकी. लेकिन 1982 में दोनों अलग हो गए, हालांकि तलाक नहीं लिया. राजेश के आखिरी सालों में अनीता आडवाणी उनके करीब आईं. अनीता पूर्व मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वे कई साल राजेश के साथ लिव-इन में रहीं.
हाल के इंटरव्यू में अनीता ने खुलासा किया कि राजेश ने घर के मंदिर में उन्हें सिंदूर लगाया और मंगलसूत्र पहनाकर सीक्रेट शादी कर ली थी. अनीता का दावा है कि वे डिंपल से पहले राजेश से मिली थीं. राजेश के 2012 में निधन के बाद अनीता ने परिवार से प्रॉपर्टी के लिए केस भी लड़ा. राजेश खन्ना की लव लाइफ में प्यार हमेशा अधूरा सा रहा. वे दिल से प्यार करते थे, लेकिन रिश्ते टिक नहीं पाए. 18 जुलाई 2012 को कैंसर से उनका निधन हो गया. आज भी फैंस उन्हें मिस करते हैं. काका की यादें और फिल्में अमर हैं.