लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अहम खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 दिसंबर 2025 से 28 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही आवेदक को भी जानना आवश्यक है कि आवेदन से पहले आवेदक को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. वहीं उम्मीदवारों का चुनाव PET-2025 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं, उन्हें पूरी प्रक्रिया अच्छे से समझ लेना जरूरी है, ताकि फॉर्म भरते समय किसी तरह की गलती न हो. इच्छुक आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
स्टेप 1: वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले upsssc.gov.in खोलें.
स्टेप 2: भर्ती लिंक पर क्लिक करें
होमपेज पर जाएं उस पर “Lekhpal Recruitment 2025” या “Apply Online” लिंक चुनें.
स्टेप 3: OTR से लॉगिन करें
OTR नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें
व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता, कैटेगरी और पता भरें. OTR की जानकारी अपने आप दिखेगी.
स्टेप 5: दस्तावेज अपलोड करें
फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षिक प्रमाण पत्र सही फॉर्मेट में अपलोड करें.
स्टेप 6: शुल्क का भुगतान करें
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से फीस जमा करें.
स्टेप 7: फॉर्म सबमिट करें
आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट या PDF सेव कर लें.
पदों की संख्या में हुआ बदलाव
UPSSSC ने आरक्षण में संशोधन किया है, जिससे पिछड़े वर्गों के लिए सीटें बढ़ाई गई हैं.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अब अगर पदों और आरक्षण की बात करें तो इसमें बदलाव हो गया है. OBC के लिए आरक्षण में बदलाव किया गया है, 16 दिसंबर को जारी विज्ञापन में ओबीसी के लिए 1,441 पद तय किए गए थे, जिसमें संशोधन के बाद 2,158 पदों को ओबीसी के आवेदकों के लिए आरक्षित किया गया है.
ओबीसी के अलावा एससी और एसटी के पदों में भी बढ़ोतरी हुई है. एससी (SC) 1,679 पद और एसटी (ST) 160 पद मौजूद है. वहीं जनरल वर्ग (General) के लिए 3,205 और इडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 792 पद उपलब्ध है.
लेखपाल के चयन प्रक्रिया में सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को PET-2025 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. केवल वही लोग योग्य होंगे जिसने PET-2025 में हिस्सा लिया हो.
इसके बाद 2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी. जिसमें कुल 100 MCQ प्रश्न होंगे, जिनमें भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं, कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी, उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे.