बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा पेश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल’ की अनाउसमेंट की है, जिसमें उनकी सुपरहिट पुरानी फिल्में एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. यह खबर सुनते ही फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है, क्योंकि यह उनके लिए SRK के रोमांस, ड्रामा और जादू को दोबारा बड़े पर्दे पर जीने का मौका है.
शाहरुख ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इस फेस्टिवल का ऐलान किया. उन्होंने मजेदार अंदाज में लिखा, 'मेरी कुछ पुरानी फिल्में फिर से थिएटर में आ रही हैं. वो शख्स ज्यादा बदला नहीं है, बस बाल थोड़े बदल गए हैं और दिल से थोड़ा ज्यादा हैंडसम हो गया है.'
यह फेस्टिवल 31 अक्टूबर से शुरू होगा और भारत में PVR INOX के चुनिंदा थिएटर्स में आयोजित होगा. इतना ही नहीं यह फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचाएगा. YRF इंटरनेशनल के जरिए शाहरुख की फिल्में मिडल ईस्ट, नॉर्थ अमेरिका, यूके, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में रिलीज होंगी.
यह फेस्टिवल शाहरुख के फैंस के लिए एक नॉस्टैल्जिक यात्रा होगी. 'कभी हां कभी ना' से लेकर 'जवान' तक उनकी आइकॉनिक फिल्में दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों में खींच लाएंगी. शाहरुख की फिल्में हमेशा से अपने रोमांटिक अंदाज, दमदार डायलॉग्स और भावनात्मक कहानियों के लिए जानी जाती हैं.
चाहे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का राज हो या 'चक दे इंडिया' का कोच कबीर खान, हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इस फेस्टिवल के जरिए फैंस न सिर्फ शाहरुख की पुरानी फिल्मों का लुत्फ उठा पाएंगे, बल्कि नई पीढ़ी भी उनके जादू को बड़े पर्दे पर अनुभव कर सकेगी.
शाहरुख का यह कदम उनके प्रशंसकों के लिए एक शानदार सरप्राइज है, जो उनके साथ बीते लम्हों को फिर से जीना चाहते हैं. तो तैयार हो जाइए क्योंकि 31 अक्टूबर से सिनेमाघरों में SRK का जादू फिर से छाने वाला है.