menu-icon
India Daily

'सैयारा' की शानदार कमाई के बाद अहान पांडे के परिवार को चुकानी पड़ी कामयाबी की कीमत! मां ने तोड़ी चुप्पी

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से डेब्यू करने वाले अहान पांडे को जबरदस्त फैन फॉलोइंग मिल रही है. इसी बीच उनकी मां डीन पांडे ने खुलासा किया कि एक फैन ने अहान को खून से लिखा खत भेजा था. इस घटना से पूरा परिवार हैरान रह गया.

babli
Edited By: Babli Rautela
Ahaan Panday- India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ न्यूकमर अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आईं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों ने नई जोड़ी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया.

सैयारा की रिलीज के बाद से अहान पांडे तेजी से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए. उनकी मासूम शक्ल, इमोशनल परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस ने खासकर युवा दर्शकों को प्रभावित किया. फैंस लगातार उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. अहान अब बॉलीवुड के लेटेस्ट क्रश में गिने जाने लगे हैं.

फैन क्रेज ने पार की सीमा

इसी फैन फॉलोइंग के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. अहान पांडे की मां डीन पांडे ने खुलासा किया कि उनके बेटे को एक फैन से खून से लिखा हुआ खत मिला था. यह घटना पूरे परिवार के लिए डराने वाली साबित हुई.

मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में डीन पांडे ने बताया कि यह घटना कुछ महीने पहले की है. उन्होंने कहा कि जब परिवार को खून से लिखा खत मिला तो सभी हैरान रह गए. डीन ने बताया कि उन्होंने उस फैन को जवाब भी दिया और साफ कहा कि इस तरह की हरकतें खतरनाक हैं और अहान कभी नहीं चाहेंगे कि उनके फैंस ऐसा करें.

सैयारा के बाद भीड़ ने घेरा

डीन पांडे ने यह भी बताया कि सैयारा की थिएटर रिलीज के पहले हफ्ते में ही अहान की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. हर जगह उन्हें भीड़ घेरने लगी. घर के बाहर रोज पैपराजी मौजूद रहने लगे. उन्होंने कहा कि उनका परिवार हमेशा से सादा जिंदगी जीता आया है और यह अचानक आया बदलाव उनके लिए नया अनुभव था.

डीन के मुताबिक उनके पति बिजनेसमैन चिक्की पांडे भी आम तौर पर पब्लिक इवेंट्स से दूर रहते हैं. लेकिन सैयारा के बाद हालात ऐसे हो गए कि लोग उन्हें भी पहचानने लगे. हर जगह कैमरे और भीड़ दिखाई देने लगी. यह सब एक नए एक्टर के लिए जितना खुशी की बात है उतना ही संभालने वाला भी.

अनीत पड्डा के साथ बॉन्ड

डीन पांडे ने यह भी खुलासा किया कि अहान सैयारा से पहले अनीत पड्डा को नहीं जानते थे. उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के साथ ऑडिशन दिए थे. लेकिन अहान लगातार इस बात पर जोर देते रहे कि अनीता इस रोल के लिए सबसे सही हैं. उनका मानना था कि अनीता एक शानदार एक्ट्रेस हैं और फिल्म के लिए बिल्कुल फिट हैं.

फिल्म की सफलता के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेटिंग की खबरें भी सामने आईं. कहा गया कि दोनों असल जिंदगी में भी एक दूसरे के करीब हैं. हालांकि इन अफवाहों पर खुद अहान ने साफ किया कि वह सिंगल हैं और अनीता उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं.