menu-icon
India Daily

धुरंधर का 'दूध सोडा' क्यों हो रहा है वायरल, जानें बंटवारे से पहले क्यों लोगों की थी इसकी लत, फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के किरदारों के साथ साथ एक पुराना देसी ड्रिंक दूध सोडा भी जबरदस्त ट्रेंड में आ गया है. यह ड्रिंक बंटवारे से पहले का बताया जा रहा है और अब पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुका है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Dhurandhar -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. दमदार परफॉर्मेंस, मजबूत कहानी और यादगार किरदारों ने धुरंधर को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल कर दिया है.

फिल्म में रणवीर सिंह का किरदार रहमान डकैत उर्फ हमजा अली मजारी दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो चुका है. गैंगस्टर होने के बावजूद उसका मासूम और देसी अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. इसी किरदार से जुड़ी कई चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें से एक है दूध सोडा.

दूध सोडा कैसे बना फिल्म का हिस्सा

निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म में दूध सोडा केवल एक ड्रिंक नहीं बल्कि कहानी का अहम हिस्सा है. फिल्म में दूध सोडा के सीन कहानी की नींव तैयार करते हैं और माहौल को पूरी तरह सेट कर देते हैं. यही वजह है कि दर्शक इस ड्रिंक को भी किरदारों की तरह याद रखने लगे हैं.

फिल्म में एक जूस की दुकान दिखाई जाती है जिसे गौरव गेरा का किरदार मोहम्मद आलम चलाता है. यह दुकान सिर्फ एक आम स्टॉल नहीं है बल्कि एक कवर है. मोहम्मद आलम असल में एक अंडरकवर भारतीय जासूस है जो दुश्मन इलाके में रहकर खुफिया जानकारी जुटाता है. यही दुकान रणवीर सिंह के किरदार को पनाह देती है और रहमत डकैत के गैंग तक पहुंचने का रास्ता बनती है.

दूध सोडा बना कॉमन मीटिंग पॉइंट

फिल्म में यह दूध सोडा स्टॉल ऐसा ठिकाना बन जाता है जहां जासूस और गैंग के लोग आम ग्राहकों की तरह मिलते हैं. यहीं पर सूचनाओं का आदान प्रदान होता है. यही वजह है कि दूध सोडा कहानी में एक सिंबल बनकर उभरता है और दर्शकों के दिमाग में छप जाता है.

गौरव गेरा का अंदाज और उनका मजेदार डायलॉग फिल्म में अलग पहचान बनाता है. दूध सोडा को बेचने का उनका तरीका और हाव भाव दर्शकों को हंसाने के साथ साथ उस ड्रिंक से जोड़ देता है. यही कारण है कि फिल्म के बाद लोग असल जिंदगी में भी दूध सोडा को खोजने लगे हैं.

क्या है दूध सोडा?

धुरंधर की रिलीज के बाद दूध सोडा अचानक वायरल हो गया है. आसान भाषा में समझें तो यह दूध और लेमन लाइम सोडा का मिश्रण है. सुनने में यह कॉम्बिनेशन अजीब लगता है लेकिन स्वाद के मामले में इसे काफी पसंद किया जाता है. एक बार पीने के बाद लोग इसके दीवाने हो जाते हैं.

दूध सोडा कोई नया ट्रेंड नहीं है. इसकी जड़ें बंटवारे से पहले के समय में मिलती हैं. ब्रांडेड सॉफ्ट ड्रिंक्स के आने से पहले अविभाजित पंजाब में यह ड्रिंक काफी मशहूर थी. गुलाब सोडा खस सोडा और नींबू सोडा जैसे प्रयोगों के बाद दूध सोडा अस्तित्व में आया और लोगों की पसंद बन गया.