menu-icon
India Daily

पर्स छीना, थप्पड़ मारे, शरीर को गलत इरादे से छुआ, संबंध बनाने से इनकार करने पर सड़क पर महिला से हैवानियत

बेंगलुरु में 21 वर्षीय युवती को इंस्टाग्राम से दोस्त बने युवक ने रिश्ता ठुकराने पर दिनदहाड़े पीटा और छेड़छाड़ की. घटना CCTV में कैद हो गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
पर्स छीना, थप्पड़ मारे, शरीर को गलत इरादे से छुआ, संबंध बनाने से इनकार करने पर सड़क पर महिला से हैवानियत
Courtesy: social media

बेंगलुरु: देश के तकनीकी हब बेंगलुरु से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती ने एक युवती के लिए भयावह रूप ले लिया, जब उसके रिश्ते से इनकार करने पर युवक ने सार्वजनिक स्थान पर उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. 

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसने समाज की उदासीनता और महिलाओं की असुरक्षा दोनों को उजागर किया.

इंस्टाग्राम से शुरू हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, आरोपी नवीन कुमार और पीड़िता की पहचान वर्ष 2024 में इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. दोनों के बीच फोन कॉल और संदेशों के जरिए लगातार बातचीत होती रही. समय के साथ नवीन ने युवती पर रिश्ते का दबाव बनाना शुरू कर दिया. युवती ने कई बार स्पष्ट किया कि वह किसी भी तरह का निजी संबंध नहीं चाहती, लेकिन आरोपी ने उसकी बातों को नजरअंदाज किया.

दिनदहाड़े सड़क पर हमला

यह घटना 22 दिसंबर को दोपहर करीब 3:20 बजे हुई. युवती अपने पीजी आवास के बाहर एक स्कूटी के पास खड़ी थी, जिसे ऑनलाइन राइड माना जा रहा है. तभी आरोपी कार से वहां पहुंचा, उसका पर्स छीना और जांच करने लगा. इसके बाद उसने युवती के साथ छेड़छाड़ की और सिर व पीठ पर कई बार मारा.

CCTV में कैद बर्बरता

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवती को सड़क पर घसीटता है और लगातार पीटता है. हैरानी की बात यह रही कि आसपास मौजूद दो-तीन लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की. यह दृश्य समाज की उस संवेदनहीनता को दर्शाता है, जो ऐसे अपराधों को और बढ़ावा देती है.

पीजी के बाहर रची गई वारदात

एफआईआर के मुताबिक, आरोपी उसी दिन युवती के पीजी तक पहुंच गया था. बाहर खड़ी युवती को देखते ही उसने बहस शुरू की और देखते ही देखते हिंसक हो गया. सार्वजनिक स्थान पर हुई इस वारदात ने पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से गहरा आघात पहुंचाया. घटना के बाद युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस कार्रवाई और जांच

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नवीन कुमार को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी.