बॉलीवुड हो या ओटीटी की दुनिया, हर जगह हमें एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है. आजकल आपको फिल्म हो या वेब सीरीज हर जगह आपको एक्शन, ड्रामा, रोमांस और इंटीमेट सीन्स भर-भर के मिलते हैं. कई एक्ट्रेसेस फिल्मों और सीरीज में अपने इंटीमेट सीन्स या किसिंग सीन्स को लेकर अपना अनुभव फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भी अपने इंटीमेट सीन को लेकर खुलासा किया.
अदाकारा की बातों को सुनकर हर कोई हैरान है. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके एक को-एक्टर ने इंटीमेट सीन के दौरान उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी. अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एक सीन के दौरान उनके को-एक्टर उन्हें कट बोलने के बाद भी किस करते रहे. सयानी ने बताया कि- 'बहुत से लोग इसका (इंटीमेट सीन) फायदा भी उठाते हैं और मैं उस हालत में रही हूं जहां एक एक्टर सीन कट होने के बाद भी किस को जारी रखते हैं और आप उह की तरह होते हैं और कभी-कभी ये बर्ताव आपको बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है.'
सयानी ने इसी दौरान एक और किस्सा बताया कि वह इस दौरान काफी अमकंफर्टेबल हो गई थीं. उन्होंने बताया कि वे गोवा में 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के पहले सीजन की जब शूटिंग कर रही थीं. तब उन्हें दिक्कत महसूस हुई थी. वे कहती हैं- 'एक सीन के दौरान मुझे छोटे कपड़े पहनकर समुंदर किनारे रेत पर लेटना था और मेरे सामने क्रू के साथ-साथ लगभग 70 लोग थे. मुझे उस वक्त काफी अनसेफ फील हुआ, क्योंकि मेरे सामने लगभग 70 आदमी रेत के पास थे और आसपास कोई भी नहीं था.
एक्ट्रेस ने कहा- 'कि मैं उस वक्त एक शॉल और अपने पास एक लोग चाहिए था. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- हमने इसकी शूटिंग इतनी जल्दी की थी कि हर किसी के दिमाग में सुरक्षा सबसे लास्ट ऑप्शन था.'