menu-icon
India Daily

पत्रकारिता छोड़ अब एक्टिंग करेंगे सौरभ द्विवेदी? लल्लनटॉप छोड़ते ही इन सीरीज में आए नजर

लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक सौरभ द्विवेदी ने बारह साल बाद अपने पद से इस्तीफा दिया है. इसी बीच TVF की नई वेब सीरीज़ के टीज़र में उनकी झलक दिखी है. अब यह सवाल तेज हो गया है कि क्या सौरभ पत्रकारिता के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
पत्रकारिता छोड़ अब एक्टिंग करेंगे सौरभ द्विवेदी? लल्लनटॉप छोड़ते ही इन सीरीज में आए नजर
Courtesy: Social Media

मुंबई: हिंदी डिजिटल पत्रकारिता की पहचान बन चुके लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक सौरभ द्विवेदी ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है. इंडिया टुडे ग्रुप के साथ बारह साल तक जुड़े रहने के बाद उनका जाना मीडिया जगत में बड़ी खबर बन गया. पांच जनवरी दो हजार छब्बीस को सामने आई इस खबर के बाद से सोशल मीडिया और पत्रकारिता जगत में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं.

इस्तीफे के तुरंत बाद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि आखिर सौरभ द्विवेदी आगे क्या करने वाले हैं. कुछ लोगों ने इसे उनके हालिया शो से जोड़कर देखा तो कुछ का मानना है कि वह अब नए क्षेत्रों में खुद को आजमाना चाहते हैं. इसी बीच द वायरल फीवर यानी TVF की आने वाली नई वेब सीरीज का टीजर रिलीज हुआ और उसमें सौरभ द्विवेदी की एक झलक दिखाई दी. यही झलक अब चर्चा का सबसे बड़ा कारण बन गई है.

क्या वाकई एक्टिंग में कदम रखेंगे सौरभ

टीज़र सामने आने के बाद यह सवाल और मजबूत हो गया है कि क्या सौरभ द्विवेदी अब अभिनय की दुनिया में उतरने जा रहे हैं. यह सीरीज़ स्पेस जेन चंद्रयान नाम से आ रही है जो भारतीय अंतरिक्ष मिशन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. यह TVF और JioHotstar का पहला बड़ा सहयोग माना जा रहा है. सीरीज़ का प्रीमियर 23 जनवरी 2026 को होने वाला है और इसमें कुल पांच एपिसोड होंगे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

इस सीरीज में नकुल मेहता प्रकाश बेलावाड़ी श्रिया सरन दानिश सैत और गोपाल दत्त जैसे कलाकार नजर आएंगे. सौरभ द्विवेदी की झलक ने दर्शकों का ध्यान इसलिए खींचा क्योंकि यह साफ नहीं है कि वह किसी किरदार में दिखाई देंगे या यह सिर्फ किसी पुराने फुटेज का हिस्सा है. फिर भी समय और परिस्थितियों को देखते हुए अटकलें तेज हो गई हैं.

सौरभ द्विवेदी की पत्रकारिता यात्रा

आज जिस सौरभ द्विवेदी को लोग कैमरे के सामने बेबाक सवाल करते देखते हैं कभी वह कैमरे से झिझकने वाले व्यक्ति थे. पढ़ाई के दौरान हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री करते समय उनके शिक्षकों ने उनकी लेखन क्षमता को पहचाना और उन्हें पत्रकारिता की राह दिखाने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उन्होंने आजतक डॉट इन से अपने करियर की शुरुआत की और फीचर्स एडिटर के रूप में पहचान बनाई.

इंडिया टुडे ग्रुप के साथ उनका सफर आगे बढ़ता गया और इसी दौरान उन्होंने लल्लनटॉप की नींव रखी. लल्लनटॉप ने हिंदी डिजिटल पत्रकारिता को एक नई दिशा दी और कम समय में युवाओं के बीच खास पहचान बना ली. बारह साल तक टीम का नेतृत्व करने के बाद उनका इस्तीफा एक युग के अंत जैसा माना जा रहा है.