मुंबई: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है. मशहूर एक्ट्रेस निकोल किडमैन और ग्रैमी अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन कीथ अर्बन अब आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं. करीब 19 साल तक साथ रहने के बाद इस कपल का तलाक मंगलवार 6 जनवरी को नैशविले की एक कोर्ट में पूरा हुआ. यह फैसला उनके अलग होने की घोषणा के लगभग तीन महीने बाद आया है.
निकोल किडमैन और कीथ अर्बन की लव स्टोरी साल 2005 में शुरू हुई थी. दोनों की मुलाकात म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के एक इवेंट के दौरान हुई थी. दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली. उनकी शादी ऑस्ट्रेलिया के कार्डिनल सेरेटी मेमोरियल चैपल में हुई थी, जिसे उस समय एक ड्रीम वेडिंग कहा गया था.
इस शादी से निकोल और कीथ की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी संडे रोज 17 साल की हैं जबकि छोटी बेटी फेथ मार्गरेट 15 साल की हैं. तलाक के बाद बच्चों की परवरिश को लेकर भी दोनों ने आपसी सहमति से समझौता किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार बेटियां साल में 306 दिन अपनी मां निकोल किडमैन के साथ रहेंगी. वहीं कीथ अर्बन हर दूसरे वीकेंड पर बेटियों के साथ समय बिताएंगे. दोनों ने यह भी तय किया है कि बच्चों के साथ उनका रिश्ता प्यार भरा और स्थिर बना रहेगा, चाहे वे पति पत्नी के रूप में अब साथ न हों.
इस तलाक की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ने एक दूसरे से किसी तरह के गुज़ारा भत्ते की मांग नहीं की है. न ही पति पत्नी के खर्च को लेकर कोई दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मासिक आय एक लाख डॉलर से ज्यादा है, इसलिए बच्चों के खर्च को लेकर भी किसी तरह का भुगतान तय नहीं किया गया.
निकोल और कीथ दोनों इस बात पर सहमत हुए हैं कि बच्चों के खर्च के लिए कोई अलग भुगतान नहीं किया जाएगा. दोनों अपनी अपनी जिम्मेदारी खुद निभाएंगे. यह फैसला हॉलीवुड में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि आमतौर पर ऐसे मामलों में भारी भरकम सेटलमेंट देखने को मिलता है.