menu-icon
India Daily

बेटे को जन्म देने के 18 दिन बाद काम पर लौंटी कॉमेडियन भारती सिंह, पैपराजी को बांटी मिठाई; Video

कॉमेडियन भारती सिंह ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया और 24 दिसंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अब हाल ही में भारती बेटे को जन्म देने के 18 दिन बाद काम पर लौट आई है.

antima
Edited By: Antima Pal
बेटे को जन्म देने के 18 दिन बाद काम पर लौंटी कॉमेडियन भारती सिंह, पैपराजी को बांटी मिठाई; Video
Courtesy: X

मुंबई: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने एक बार फिर सुपर मॉम बनकर सबको इंस्पायर कर दिया है. दूसरे बच्चे को जन्म देने के महज 18 दिन बाद ही वे काम पर वापस लौट आई हैं. 19 दिसंबर 2025 को भारती ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था. बच्चे का प्यारा नाम रखा गया है 'काजू'. 

बेटे को जन्म देने के 18 दिन बाद काम पर लौटी कॉमेडियन

भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर किया था, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स ने ढेर सारी बधाइयां दीं. 24 दिसंबर को भारती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटी थीं. लेकिन आराम करने की बजाय, वे जल्दी ही अपने पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की शूटिंग पर पहुंच गईं. मुंबई में शो के सेट पर भारती को स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने पैपराजी को मुस्कुराते हुए मिठाई बांटी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारती खुश नजर आ रही हैं और पैप्स से बातचीत करते हुए बेटे के आने की खुशी शेयर कर रही हैं.

शो के सेट पर पूरी टीम ने भी खुशी मनाई. तेजस्वी प्रकाश, कृष्णा अभिषेक, अली गोनी जैसे को-स्टार्स ने मिठाई बांटकर सेलिब्रेशन किया. पहले खबरें आई थीं कि शूटिंग के दौरान ही भारती का वॉटर ब्रेक हो गया था और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बाद में भारती ने क्लियर किया कि यह घर पर हुआ था. 

यूट्यूब चैनल पर रोज व्लॉग्स डाल रही भारती

डिलीवरी के बाद भी भारती सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वे अपने यूट्यूब चैनल पर रोज व्लॉग्स डाल रही हैं, जहां पोस्टपार्टम जर्नी और मां बनने के इमोशनल पलों को शेयर कर रही हैं. बड़े बेटे लक्ष्य (जिसे प्यार से गोला कहते हैं) के साथ नया बच्चा आने से उनका परिवार पूरा हो गया है. भारती ने पहले कहा था कि वे दूसरी प्रेग्नेंसी में बेटी की कामना कर रही थीं, लेकिन फिर से बेटा आया तो भी खुशी दोगुनी है.

फैंस भारती की तारीफ कर रहे हैं कि इतनी जल्दी काम पर लौटकर उन्होंने मेहनती मां का उदाहरण पेश किया है. लाफ्टर शेफ्स में उनकी कॉमेडी और मस्ती दर्शकों को खूब पसंद आती है. अब शो में उनकी वापसी से एपिसोड और मजेदार हो जाएंगे.