पटना: बिहार के सर्राफा बाजार से एक अजीब खबर सामने आ रही है. सुरक्षा के उद्देश्य से ज्वेलरी दुकानों में प्रवेश के कुछ नियम बदल गए हैं. जिसके मुताबिक अब सुनार के दुकान में जाने के लिए महिलाओं को अपने नकाब, हिजाब या स्कॉर्फ हटाने होंगे. जिसका मतलब है कि अब हेलमेट और चेहरा ढकने पर भी रोक लगा दी गई है.
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन (AIJGF) ने यह नया फैसला सुनाते हुए बताया कि इसी के साथ बिहार पहला राज्य बना है जहां एंट्री के लिए यह सख्त नियम बनाए गए हैं. इस फैसले को प्रभावी रुप से लागू कर दिया गया है. फेडरेशन की तरफ से यह साफ कहा गया है कि इस नियम को ना मानने वालों के साथ कोई बिक्री भी नहीं की जाएगी.
सर्राफा बाजार में ऐसे कई मामले सामने आए थे, जिसमें महिला हिजाब लगाकर अपनी पहचान छुपाकर चोरी करती थी. जिसका खुलासा दुकान के सीसीटीवी वीडियो में किया गया. इन तरह के मामलों से निजात पाने के लिए फेडरेशन द्वारा यह फैसला लिया गया. यह फैसला केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी है, उन्हें भी हेलमेट उतार कर ही दुकान में प्रवेश करना होगा.
हालांकि आम तौर पर महिलाएं ही अपने दुपट्टे या हिजाब से अपने चेहरे को ढ़कतीं है तो इसका असर उनपर ज्यादा पड़ सकता है. फेडरेशन के मुताबिक यह फैसला केवल लूटपाट के मामलों को कंट्रोल करने के लिए लिया गया है. उनका कहना है कि अगर इस तरह की घटना घटती और व्यक्ति का चेहरा कैमरे में कैद हो जाता है तो उसका पता लगा पाना ज्यादा आसान होगा.
सोना-चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. हर रोज इनके दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में सोना-चांदी खरीदने की चाह रखने वाले लोग अगर खरीद नहीं पाते तो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. चोरी और लूटपाट के मामलों को कंट्रोल करने में यह फैसला काफी मददगार साबित हो सकती है. हालांकि कुछ लोगों ने इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जताई है, वहीं कुछ लोग इस फैसले से खुश भी नजर आ रहे हैं.