menu-icon
India Daily

'जन नायकन' के मेकर्स को हुआ 500 करोड़ का नुकसान? थलापति विजय की फिल्म को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम के सदस्यों ने देरी पर सवाल उठाए हैं और इसे जानबूझकर बताया है. विदेशों में एडवांस बुकिंग जोरों पर है और 50 करोड़ से ज्यादा की प्री-सेल्स हो चुकी हैं, लेकिन भारत में तमिलनाडु में बुकिंग रुकी हुई है क्योंकि सर्टिफिकेट जरूरी है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनकी पसंदीदा स्टार की आखिरी फिल्म समय पर रिलीज हो. अगर कोर्ट से राहत मिली तो 9 जनवरी को फिल्म स्क्रीन्स पर धमाका करेगी.

antima
Edited By: Antima Pal
'जन नायकन' के मेकर्स को हुआ 500 करोड़ का नुकसान? थलापति विजय की फिल्म को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
Courtesy: X

मुंबई: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज अब अनिश्चितता के घेरे में आ गई है. यह फिल्म विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद वे पूरे तरीके से राजनीति में एक्टिव हो जाएंगे. फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से बड़ा संकट खड़ा हो गया है.

'जन नायकन' के मेकर्स को हुआ 500 करोड़ का नुकसान?

फिल्म को निर्देशन दिया है एच विनोथ ने और प्रोडक्शन किया है KVN प्रोडक्शंस ने. इसमें विजय के साथ पूजा हेगड़े, ममिता बाइजू, बॉबी देओल, प्रियमणी, गौतम वासुदेव मेनन और नारायण जैसे कलाकार हैं. संगीत दिया है अनिरुद्ध रविचंदर ने. फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है, जिसमें विजय एक ईमानदार पुलिस अफसर की भूमिका में हैं. 

थलापति विजय की फिल्म को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और राजनीतिक संदेश दिखाए गए हैं, जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं. समस्या तब शुरू हुई जब फिल्म को CBFC से UA 16+ सर्टिफिकेट मिलने के बाद एक शिकायत आ गई. शिकायत में फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सेना की गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया गया है. इसके बाद CBFC ने फिल्म को रिवाइजिंग कमिटी के पास भेज दिया. 

'रिलीज को कुछ दिन टाला क्यों नहीं जा सकता?'

निर्माताओं ने सभी सुझाए गए कट्स मान लिए थे और फिल्म 18 दिसंबर 2025 को सबमिट की गई थी, लेकिन 5 जनवरी 2026 को अचानक रिव्यू की बात आई. इस देरी से परेशान होकर निर्माताओं ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की. मंगलवार (6 जनवरी) को जस्टिस पीटी आशा की बेंच में सुनवाई हुई. कोर्ट ने CBFC से शिकायत की कॉपी मांगी और पूछा कि रिलीज को कुछ दिन टाला क्यों नहीं जा सकता. 

आज होगी मामले की सुनवाई

कोर्ट ने तमिल कहावत का जिक्र करते हुए कहा- 'थाई पिरंदाल वजी पिरक्कुम' यानी समय के साथ रास्ता निकल आएगा. निर्माताओं ने जवाब दिया कि रिलीज डेट पहले ही घोषित हो चुकी है और 5000 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज होने वाली है. अगर देरी हुई तो करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है, साथ ही पाइरेसी का खतरा भी बढ़ जाएगा. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी (बुधवार) को तय की है.